27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी बायोपिक में काम करेंगे सचिन तेंदुलकर

नयी दिल्ली : लगभग ढाई दशक तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना जलवा बिखेरने के बाद महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर उनकी जिंदगी पर बनी फिल्म में खुद अपनी भूमिका निभाने के लिये तैयार हैं. मुंबई स्थित कंपनी ‘200 नाट आउट’ इस फिल्म पर काम कर रही है जिसका निर्देशन ब्रिटिश निर्देशक जेम्स आर्सकिन करेंगे. निर्माता कंपनी […]

नयी दिल्ली : लगभग ढाई दशक तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना जलवा बिखेरने के बाद महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर उनकी जिंदगी पर बनी फिल्म में खुद अपनी भूमिका निभाने के लिये तैयार हैं. मुंबई स्थित कंपनी ‘200 नाट आउट’ इस फिल्म पर काम कर रही है जिसका निर्देशन ब्रिटिश निर्देशक जेम्स आर्सकिन करेंगे.

निर्माता कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, यह मुख्य रुप से उनकी जिंदगी पर आधारित होगी क्योंकि उनके क्रिकेट करियर के बारे में सभी जानते हैं. तेंदुलकर ने 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने अपने करियर में 200 टेस्ट मैच खेले और 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाये. उन्हें पिछले साल देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न दिया गया था. वह अभी राज्यसभा के सांसद भी हैं.

जिस फिल्म की योजना बनायी जा रही है वह 90 मिनट से दो घंटे के बीच की होगी और उसे इस साल के आखिर या अगले साल के शुरु में रिलीज किया जाएगा. मीडिया में प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है, फिल्म की शूटिंग पिछले साल से चल रही है और हम इस साल भी उसकी शूटिंग जारी रखेंगे. तेंदुलकर ने 664 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और 34,357 रन बनाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें