15 फरवरी के महामुकाबले में क्या चुनौतियां होंगी भारत-पाक के समक्ष
क्रिकेट के महाकुंभ को शुरू होने में अभी लगभग एक महीने शेष हैं. विश्वकप खेलने वाली लगभग सभी टीम ने अपने-अपने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस महाकुंभ को दो पुल या वर्ग में बांटा गया है, जिसमें कुल 14 देश की टीम हिस्सा लेगी. खेल के इस महा आयोजन में जो […]
क्रिकेट के महाकुंभ को शुरू होने में अभी लगभग एक महीने शेष हैं. विश्वकप खेलने वाली लगभग सभी टीम ने अपने-अपने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस महाकुंभ को दो पुल या वर्ग में बांटा गया है, जिसमें कुल 14 देश की टीम हिस्सा लेगी.
खेल के इस महा आयोजन में जो टीम शिरकत कर रही हैं उनके नाम हैं, भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, इंग्लैंड, बांग्लादेश, जिंबाब्वे, स्कॉटलैंड, अफगानिस्तान, आयरलैंड और यूएई. विश्वकप का आयोजन संयुक्त रूप से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड कर रहे हैं. वर्ल्ड का पहला मैच 14 फरवरी को खेला जाना है. 14 तारीख को पुल ए और पुल बी का एक-एक मैच खेला जाना है.
भारत और पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी को होगा महा मुकाबला
एशिया महाद्वीप के लोगों को जिस महामुकाबले का सबसे ज्यादा इंतजार है, वह मैच 15 फरवरी को एडीलेड के ग्राउंड पर खेला जायेगा. जी, हां हम बात कर रहे हैं भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच की. इस बार भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं और उनके बीच पहला लीग मैच काफी रोमांचक होगा. यह मैच डे नाइट होगा जिससे भारतीय और पाकिस्तानी दर्शक सहजता से इसका आनंद उठा पायेंगे.
दोनों टीमों के समक्ष चुनौतियां
भारत के सामने अपना खिताब बचाने की चुनौती है, तो वहीं पाकिस्तान एक बार फिर इस कप को हथियाना चाहेगा. चूंकि दोनों देशों का यह विश्वकप का पहला मैच होगा, इसलिए दोनों ही टीमें काफी उत्साह में रहेंगी. भारतीय टीम का नेतृत्व मिसबाह उल हक करेंगे, वहीं भारतीय टीम का नेतृत्व महेंद्र सिंह धौनी करेंगे.
धौनी ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है और ऐसी संभावना है कि वे विश्वकप 2015 के बाद संभवत: एकदिवसीय क्रिकेट से भी संन्यास ले लें. ऐसे में महेंद्र सिंह धौनी यह प्रयास करेंगे कि वे किसी भी कीमत पर एक बार फिर भारत को विश्वकप विजेता बनायें. अगर ऐसा संभव हुआ तो धौनी का रिटायरमेंट अनोखा बन जायेगा.
क्या है विश्वकप का रिकॉर्ड
बात अगर विश्वकप के रिकॉर्ड की करें, तो पाकिस्तान आजतक विश्वकप में भारत को शिकस्त नहीं दे सका है. जब भी विश्वकप में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई है, मुकाबला शानदार हुआ है और भारत ने हमेशा पाकिस्तान को शिकस्त दी है. पिछले विश्वकप में भी भारत ने शानदार तरीके से पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हराया था. अगर पाकिस्तान के दृष्टिकोण से देखा जाये, तो वह हर हाल में विश्वकप में भारत को हराने की कोशिश करेगा. ऐसे में 15 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच जो मैच खेला जाना है, वह काफी रोमांचक होगा इसमें कोई दो राय नहीं है.
क्या चलेगा विराट कोहली का जादू
विराट कोहली अभी जिस तरह के फॉर्म में हैं, उम्मीद की जा सकती है कि उनका प्रदर्शन विश्वकप में भी शानदार रहेगा और वे टीम को जीत की ओर लेकर जायेंगे. भारत इस बार युवा ब्रिगेड के हवाले है, उनमें अनुभव की कमी जरूर है, लेकिन उत्साह अत्यधिक है. उनकी ऊर्जा निश्चत रूप से कारगर साबित होगी. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की ताकत रही गेंदबाजी प्रतिबंध झेल रही है. मोहम्मद हफीज और सईद अकमल जैसे खिलाड़ी टीम में शामिल नहीं हैं. बावजूद इसके भारत-पाकिस्तान के बीच का मुकाबला जबर्दस्त होगा, इसमें कोई दो राय नहीं है.
भारत और पाकिस्तान की टीमें :
महेंद्र सिंह धौनी(कप्तान), विराट कोहली ,रोहित शर्मा,रविंद्र जडेजा,आर अश्विन ,सुरेश रैना,शिखर धवन ,मोहम्मद शमी ,इशांत शर्मा,उमेश यादव,स्टुअर्ट बिन्नी,अंबाती रायुडू,अजिंक्य रहाणे,अक्षर पटेल,भुवनेश्वर कुमार
मिसबाह उल हक (कप्तान), मोहम्मद हफीज, अहमद शहजाद, यूनिस खान, हैरिस सोहेल, उमर अकमल, सोहेब मकसूद, सरफराज अहमद, शाहिद अफरीदी, जुनैद खान, मोहम्मद इरफान, सोहेल खान, वहाब रियाज, अहसान आदिल और यासिर शाह.