मुरली विजय को आउट कर स्टार्क ने मनाया अतिरंजित जश्न, लगी ICC की फटकार
दुबई : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में के दौरान भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय को आउट करने के बाद अति उत्साही जश्न मनाने के लिये आज फटकार लगायी गयी. आईसीसी ने बयान में कहा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मिशेल स्टार्क को भारत के खिलाफ सिडनी में चल रहे […]
दुबई : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में के दौरान भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय को आउट करने के बाद अति उत्साही जश्न मनाने के लिये आज फटकार लगायी गयी.
आईसीसी ने बयान में कहा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मिशेल स्टार्क को भारत के खिलाफ सिडनी में चल रहे चौथे टेस्ट मैच के दौरान मंगलवार को दूसरे दिन आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के लिये आधिकारिक फटकार लगायी गयी.
स्टार्क ने स्वीकार किया है कि उन्होंने खिलाडियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.1.8 का उल्लंघन किया है जो कि खिलाडी के खेल भावना के विपरीत व्यवहार करने या खेल को बदनाम करने से संबंधित है.
आईसीसी ने कहा, विजय का विकेट लेने के बाद स्टार्क ने बल्लेबाज के सामने अतिरंजित जश्न मनाया. उन पर मैदानी अंपायर कुमार धर्मसेना और रिचर्ड केटलबोरोग, तीसरे अंपायर साइमन फ्राई और चौथे अंपायर गेर्राड आबुड ने आरोप लगाये थे.