15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज हमने बहुत रन लुटाये : अश्विन

सिडनी : भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने स्वीकार किया कि उनके गेंदबाज चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन अंतिम सत्र में ढेरों रन लुटाने के दोषी है जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया अपनी बढ़त 348 रन तक ले जाने में सफल रहा. भारत ने अंतिम सत्र में 213 रन दिये जिससे ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी […]

सिडनी : भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने स्वीकार किया कि उनके गेंदबाज चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन अंतिम सत्र में ढेरों रन लुटाने के दोषी है जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया अपनी बढ़त 348 रन तक ले जाने में सफल रहा.

भारत ने अंतिम सत्र में 213 रन दिये जिससे ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 40 ओवरों में छह विकेट पर 251 रन बनाने में सफल रहा. भुवनेश्वर कुमार के साथ नयी गेंद संभालने वाले अश्विन ने 105 रन देकर चार विकेट लिये लेकिन वह भी खासे महंगे साबित हुए.

अश्विन ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमने वास्तव में बहुत अधिक रन लुटाये. हम इतने अधिक रन नहीं देना चाहते थे. उन्होंने कुछ अच्छे शाट खेले. हमने नयी गेंद से बहुत खराब शुरुआत की. यदि ऐसा नहीं होता तो मैच की स्थिति भिन्न होती. जिस तरह से हमने दबाव बनाया था, जिस तरह से गेंद स्पिन ले रही थी उससे काफी अंतर पैदा किया जा सकता था.

उन्होंने कहा, इसके बावजूद कल के लिए मैच काफी हद तक बराबरी पर है. वे निश्चित तौर पर अपनी सिर ऊंचा रख सकते हैं लेकिन हमें देखना होगा कि आगे क्या होता है. हमने एडिलेड में ( चौथी पारी में ) बहुत अच्छी बल्लेबाजी की थी. जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था विकेट बुरा नहीं था.

मुझे रन बनाने में थोड़ी मुश्किल हो रही थी लेकिन यह नयी गेंद वाला विकेट है. अश्विन ने अपना चौथा अर्धशतक जमाया और फिर अच्छी गेंदबाजी की. उनको लगता है कि मैच रोमांचक स्थिति की तरफ बढ़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें