शेन वार्न की टीम में क्लार्क और जानसन
सिडनी : महान स्पिनर शेन वार्न ने ऑस्ट्रेलिया की एकदिवसीय क्रिकेट की सर्वकालिक एकादश तैयार की है जिसमें उन्होंने वर्तमान टीम से केवल कप्तान माइकल क्लार्क और तेज गेंदबाज मिशेल जानसन को जगह दी है.वार्न ने खुद को टीम में रखा है लेकिन स्टीव वॉ और वनडे विशेषज्ञ माइकल बेवन को नहीं चुना है जबकि […]
सिडनी : महान स्पिनर शेन वार्न ने ऑस्ट्रेलिया की एकदिवसीय क्रिकेट की सर्वकालिक एकादश तैयार की है जिसमें उन्होंने वर्तमान टीम से केवल कप्तान माइकल क्लार्क और तेज गेंदबाज मिशेल जानसन को जगह दी है.वार्न ने खुद को टीम में रखा है लेकिन स्टीव वॉ और वनडे विशेषज्ञ माइकल बेवन को नहीं चुना है जबकि विवादास्पद ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स को टीम में स्थान दिया है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट की एक पोस्ट में कहा गया है, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज ने 1999 आईसीसी विश्व कप विजेता टीम के अपने तीन साथियों मार्क वॉ, एडम गिलक्रिस्ट और रिकी पोंटिंग को शीर्ष क्रम में रखा है.
बल्लेबाजी लाइन अप में इसके बाद पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल, वर्तमान में चोटिल कप्तान माइकल क्लार्क और एक अन्य पूर्व कप्तान एलन बोर्डर को रखा गया है. वार्न ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट श्रृंखला की कमेंटरी करते हुए इस टीम का चयन किया.
उन्होंने हंसते हुए कहा, वनडे का एक अच्छा गेंदबाज और अच्छा बल्लेबाज. आप लोग मुझे खुद को टीम में शामिल करने के बारे में पूछ रहे हो. शेन वार्न की सर्वकालिक ऑस्ट्रेलियाई वनडे एकादश इस प्रकार है . मार्क वॉ, एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पोंटिंग, ग्रेग चैपल, माइकल क्लार्क, एन बोर्डर, एंड्रयू साइमंड्स, मिशेल जानसन, शेन वार्न, डेनिस लिली और ग्लेन मैकग्रा.