सहवाग ने विश्व कप 2015 के लिए टीम इंडिया को शुभकामना दी

गुड़गांव : आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 के आयोजन से पहले क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह का संचार करने के लिए यहां के साइबर हब में क्रिकेट विश्व कप की ट्रॉफी पेश की गयी और साथ ही लोगों ने एक लंबे विशिंग बैट पर टीम इंडिया के लिए शुभकामना संदेश लिखे. विश्व कप से पहले दिल्ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 5:06 PM

गुड़गांव : आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 के आयोजन से पहले क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह का संचार करने के लिए यहां के साइबर हब में क्रिकेट विश्व कप की ट्रॉफी पेश की गयी और साथ ही लोगों ने एक लंबे विशिंग बैट पर टीम इंडिया के लिए शुभकामना संदेश लिखे.

विश्व कप से पहले दिल्ली एनसीआर में विश्व कप ट्रॉफी का टूर और एलजी सिग्नेचर कैंपेन आयोजित किया जा रहा है. इसी के तहत आज साइबर हब में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में प्रसिद्ध बल्लेबाज और टीम इंडिया के पूर्व सदस्य वीरेंद्र सहवाग ने भी शिरकत की और टीम इंडिया को अपनी शुभकामनाएं दीं.

हालांकि सहवाग ने पत्रकारों के सवालों का जवाब नहीं दिया और बस इतना कहा कि भारत मौजूदा चैंपियन है और विश्व कप ट्रॉफी के साथ दोबारा खड़ा होना उनका सौभाग्य है.ट्रॉफी का दौरा कोलकाता से शुरू हुआ था और दिल्ली एनसीआर के बाद इसे हैदराबाद और मुंबई ले जाया जायेगा.2015 क्रिकेट विश्व कप का आयोजन 14 फरवरी से 29 मार्च के बीच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version