उम्मीद है कि पांच में से एक मैच में भारत को हरायेंगे:वालेर

हरारे : जिम्बाब्वे के कोच एंडी वालर को उम्मीद है कि उनके खिलाड़ी पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में से कम से कम एक में भारत को हरायेंगे.वालेर ने कहा ,‘‘ हमने तैयारी कर ली है और उम्मीद है कि कम से कम एक मैच में उन्हें हरायेंगे. आपको यथार्थवादी होना होगा लेकिन हम प्रतिस्पर्धी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2013 2:41 PM

हरारे : जिम्बाब्वे के कोच एंडी वालर को उम्मीद है कि उनके खिलाड़ी पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में से कम से कम एक में भारत को हरायेंगे.वालेर ने कहा ,‘‘ हमने तैयारी कर ली है और उम्मीद है कि कम से कम एक मैच में उन्हें हरायेंगे. आपको यथार्थवादी होना होगा लेकिन हम प्रतिस्पर्धी होकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके तो जीतेंगे.’’जिम्बाब्वे ने दो साल पहले भारत को त्रिकोणीय श्रृंखला में यहां दोनों मैचों में हराया था.

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे खिलाड़ी इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. उनके लिये यह बड़ा अनुभव होगा और हम यह ध्यान रखकर तैयारी कर रहे हैं कि हमारा सामना दुनिया की नंबर एक टीम से है. उम्मीद है कि पिछले नौ सप्ताह की हमारी मेहनत रंग लायेगी.’’मुख्य कोच के रुप में वालेर का यह पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है. उन्होंने स्टीव मंगोंगो की जगह ली.

भारतीय टीम भले ही सितारा खिलाड़ियों के बगैर उतरी है लेकिन कोच ने कहा कि जिम्बाब्वे उसे कमतर नहीं आंक रहा है. उन्होंने कहा ,‘‘ उनके पास बहुत सारे अच्छे खिलाड़ी हैं. मुङो नहीं लगता कि कोई अधिक फर्क होगा. सभी बेहतरीन क्रिकेटर हैं लिहाजा हम उसे कमजोर नहीं मान रहे हैं.’’

Next Article

Exit mobile version