23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़े अंतर से जीत की संभावनाओं को झटका लगा : स्मिथ

सिडनी : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने आज कहा कि भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दौरान पिचें उम्मीद के मुताबिक नहीं टूटी जिससे घरेलू टीम की बड़े अंतर से जीतने की संभावनाओं को झटका लगा. एडिलेड और ब्रिसबेन में पहले दो टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम बाकी दो मैचों में […]

सिडनी : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने आज कहा कि भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दौरान पिचें उम्मीद के मुताबिक नहीं टूटी जिससे घरेलू टीम की बड़े अंतर से जीतने की संभावनाओं को झटका लगा.

एडिलेड और ब्रिसबेन में पहले दो टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम बाकी दो मैचों में 20 विकेट चटकाने में विफल रही और उसे 2-0 की जीत के साथ संतोष करना पड़ा.स्मिथ ने चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के बाद प्रेस काफ्रेंस में कहा, इस टेस्ट श्रृंखला में 20 विकेट चटकाना मुश्किल रहा.

विकेट उतनी नहीं टूटी जितनी कि हमने उम्मीद की थी कि यह टूटेंगी. मुझे इसका कारण नहीं पता. लेकिन यह काफी कड़ा रहा और इन चार टेस्ट मैचों के दौरान गेंदबाजों को काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ी. इन मैचों के दौरान उनके प्रदर्शन पर मुझे गर्व है. ऑस्ट्रेलिया के 349 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत पांचवें और अंतिम दिन चाय के विश्राम के बाद जल्दी -जल्दी विकेट गंवाने के बावजूद 89 . 5 ओवर में सात विकेट पर 252 रन बनाकर मैच ड्रा कराने में सफल रहा.

पांचवें दिन की पिच पर भारत को आउट नहीं कर पाने से निराश स्मिथ ने कहा, आज जीतना अच्छा होता. मुझे लगा कि 90 ओवर में हमारे पास जीतने का अच्छा मौका है लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मुझे लगता है कि विकेट उतना नहीं टूटा जितना हमने उम्मीद की थी. गेंदबाजों को काफी मदद नहीं मिली.

ऑस्ट्रेलिया के लिए यह श्रृंखला भावनात्मक रूप से काफी कड़ी रही क्योंकि नवंबर के अंत में घरेलू मैच के दौरान फिलिप ह्यूज की मौत हो गयी जिसके बाद श्रृंखला का कार्यक्रम बदलना पड़ा. नियमित कप्तान माइकल क्लार्क भी चोट के कारण सिर्फ एक ही मैच खेल पाये जिसके बाद श्रृंखला के बीच में स्मिथ को नया कप्तान नियुक्त किया गया.

स्मिथ ने कहा, हम इस श्रृंखला में जीत पर काफी गर्व कर सकते हैं. एडिलेड में पहले मैच से ही खिलाड़ियों ने काफी जज्बा दिखाया. हमारे लिए पहला टेस्ट जीतना काफी बड़ी बात थी. श्रृंखला के दौरान कुछ मुश्किल लम्हें आये लेकिन खिलाड़ियों ने जिस तरह का साहस दिखाया वह काबिलेतारीफ है.

हमने श्रृंखला की शुरुआत में जीत का लक्ष्य रखा था और हमने इसे 2-0 से जीता और हम अपने नतीजे से काफी संतुष्ट हैं. कप्तानी के अनुभव पर स्मिथ ने कहा, मैंने इसका सचमुच में लुत्फ उठाया. सभी खिलाड़ी काफी अच्छे हैं. सीनियर खिलाडियों ने मेरी काफी मदद की. खिलाड़ियों ने वह हर काम किया जो मैंने उन्हें कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें