विश्व कप के बाद वनडे से संन्यास लेंगे मिसबाह
कराची : पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक ने रविवार को पुष्टि की कि वह आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. मिसबाह ने लाहौर से कहा, ‘‘मैंने पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सूचित कर दिया है कि मैं विश्व कप के […]
कराची : पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक ने रविवार को पुष्टि की कि वह आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे.
मिसबाह ने लाहौर से कहा, ‘‘मैंने पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सूचित कर दिया है कि मैं विश्व कप के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लूूंगा. ’’ इससे पहले पीसीबी के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि मिसबाह ने बोर्ड अध्यक्ष को बताया है कि वह स्वयं नहीं बल्कि बोर्ड के जरिये वनडे से संन्यास की घोषणा करना चाहते हैं.
मिसबाह ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह सीमित ओवरों की क्रिकेट को अलविदा कहने और टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने का यह सबसे सही समय है. ’’ मिसबाह 2010 से पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान और 2011 से वनडे कप्तान हैं.
उन्होंने कह, ‘‘विश्व कप मेरा आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा और उम्मीद है कि मैं वहां अपेक्षाओं पर खरा उतरुंगा. ’’ इस 41 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक 153 वनडे में 4669 रन और 39 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 788 रन बनाये हैं.