13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्राई सीरीज :भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें वर्ल्ड कप से पहले परखेंगी क्षमता

ट्राई सीरीज : भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें वर्ल्ड कप से पहले परखेंगी क्षमता 16 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच से होगी शुरुआत, भारत का पहला मुकाबला 18 को पटना : टेस्ट सीरीज में 0-2 की हार ङोलने के बाद अब भारतीय टीम मेजबान ऑस्ट्रेलिया और इंगलैंड की भागीदारी वाली वनडे ट्राई सीरीज में हिस्सा […]

ट्राई सीरीज : भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें वर्ल्ड कप से पहले परखेंगी क्षमता
16 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच से होगी शुरुआत, भारत का पहला मुकाबला 18 को
पटना : टेस्ट सीरीज में 0-2 की हार ङोलने के बाद अब भारतीय टीम मेजबान ऑस्ट्रेलिया और इंगलैंड की भागीदारी वाली वनडे ट्राई सीरीज में हिस्सा लेगी. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में होने वाले 11वें आइसीसी वर्ल्ड कप से पहले यह इन तीनों टीमों के लिए संयोजन परखने का आखिरी मौका होगा.
ओपनिंग जोड़ीदार पर होगा विचार
रोहित शर्मा ने घरेलू मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक जमाकर ओपनिंग स्लॉपर पर अपनी दावेदारी पेश की थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में वह खास खेल नहीं दिखा पाये. हालांकि, टेस्ट सीरीज में वह मिडिल ऑर्डर में खेले थे. टीम के एक अन्य ओपनर शिखर धवन टेस्ट सीरीज में फ्लॉप रहे और चौथे मैच में तो उन्हें अंतिम एकादश में भी शामिल नहीं किया गया. ऐसे में त्रिकोणीय सीरीज में प्रदर्शन के जरिये तय होगा कि वर्ल्ड कप में भारत के दो ओपनर कौन होंगे. धवन और रोहित के अलावा अजिंक्य रहाणो भी इसके लिए होड़ में हैं.
नौ के पास ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव नहीं
भारत ने ट्राइ सीरीज में भाग लेने के लिए जिस 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है उसके नौ सदस्यों के पास ऑस्ट्रेलिया में वनडे खेलने का अनुभव नहीं है. इसी तरह भारत की वर्ल्ड कप टीम के सात खिलाड़ियों के पास ऑस्ट्रेलिया में वनडे खेलने का कोई अनुभव नहीं है. ऐसे में यह ट्राइ सीरीज वर्ल्ड कप से पहले इन खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन मौका साबित होगी.
गेंदबाजी और लोअर ऑर्डर की बल्लेबाजी चिंता का विषय
चनयकर्ताओं ने वर्ल्ड कप और त्रिकोणीय सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को तरजीह दी है. हालांकि चुने गयी टीम के खिलाड़ियों में अगर गेंदबाजी और लोअर ऑर्डर की बल्लेबाजी की बात की जाये तो ये भारत के लिए कमजोरी साबित हो सकती है. भारत के वर्ल्ड कप स्क्वाड में रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने वनडे अंतरराष्ट्रीय में अब तक तक 109 मैचों में 134 विकेट लिये हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर जडेजा ने आठ मैचों में सिर्फ तीन विकेट लिये हैं.
इसी तरह रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक सात मैचों में सिर्फ सात विकेट लिये हैं. अक्षर पटेल,स्टुअर्ट बिन्नी, मोहित शर्मा और धवल कुलकर्णी ने अब तक ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर कोई मैच नहीं खेला है. लोअर ऑर्डर की बल्लेबाजी में भी खस्ता हाल है. अगर भारत को जीत के लिए 15-20 रन की जरूरत हो और दो-तीन विकेट ही बचे हों तो ऐसे में मुश्किल खड़ी हो सकती है. इशांत शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में नौ मैचों में सिर्फ पांच रन बनाये हैं.
इसी तरह उमेश यादव ने वहां अब तक छह मैच खेले हैं और सिर्फ छह रन बनाये हैं. रविचंद्रन अश्विन आम तौर पर अच्छी बल्लेबाजी करते हैं लेकिन ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर उनकी भी अब तक दाल नहीं गली है. अश्विन ने वहां सात मैचों में सिर्फ 81 रन बनाये हैं. उनका उच्चतम स्कोर 30 रन नाबाद है.
ट्राई सीरीज का कार्यक्रम
तिथि मुकबला केंद्र समय
16 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम इंगलैंड सिडनी सुबह 8:50 से
18 जनवरी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न सुबह 8:50 से
20 जनवरी भारत बनाम इंगलैंड ब्रिस्बेन सुबह 8:50 से
23 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम इंगलैंड होबार्ट सुबह 8:50 से
26 जनवरी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी सुबह 8:50 से
30 जनवरी भारत बनाम इंगलैंड पर्थ सुबह 8:50 से
1 फरवरी फाइनल पर्थ सुबह 8:50 से
नोट : टाइमिंग भारतीय समयानुसार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें