18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईसीसी रैंकिंग : सातवें स्‍थान पर खिसका भारत

दुबई : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की श्रृंखला 0-2 से गंवाने के कारण भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सातवें स्थान पर खिसक गया.भारत ने आखिरी दोनों टेस्ट मैच ड्रा करवाये लेकिन इसके बावजूद वह रैंकिंग में एक पायदान नीचे खिसक गया. भारतीय कप्तान विराट कोहली हालांकि तीन पायदान ऊपर 12वें स्थान पर पहुंच गये। […]

दुबई : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की श्रृंखला 0-2 से गंवाने के कारण भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सातवें स्थान पर खिसक गया.भारत ने आखिरी दोनों टेस्ट मैच ड्रा करवाये लेकिन इसके बावजूद वह रैंकिंग में एक पायदान नीचे खिसक गया.

भारतीय कप्तान विराट कोहली हालांकि तीन पायदान ऊपर 12वें स्थान पर पहुंच गये। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में आठ पारियों में 692 रन बनाये.ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने श्रृंखला में 769 रन बनाये और वह अपने कैरियर की सर्वोच्च रैंकिंग चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं.

गेंदबाजों में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सिडनी में 145 रन देकर छह विकेट लेने के कारण सात पायदान ऊपर अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 31वीं रैंकिंग पर पहुंच गये हैं. आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क नौ पायदान ऊपर 33वें स्थान पर पहुंच गये हैं. अन्य गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन और जोश हेजलवुड क्रमश: 38वें और 46वें स्थान पर पहुंच गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें