केविन पीटरसन को बर्खास्त करने की बजाय टीम से निकाला जाना चाहिए था : ब्राड

लंदन : केविन पीटरसन को बर्खास्त करने के इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के फैसले को गैर जरूरी करार देते हुए तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड ने कहा कि इस मसले से अलग तरह से भी निबटा जा सकता था. चौतीस वर्षीय पीटरसन को इंग्लैंड ने पिछले साल एशेज में 0-5 की हार के बाद बाहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 11:45 AM

लंदन : केविन पीटरसन को बर्खास्त करने के इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के फैसले को गैर जरूरी करार देते हुए तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड ने कहा कि इस मसले से अलग तरह से भी निबटा जा सकता था.

चौतीस वर्षीय पीटरसन को इंग्लैंड ने पिछले साल एशेज में 0-5 की हार के बाद बाहर कर दिया था. पीटरसन ने इसके बाद किताब लिखी जिसमें इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में एक दूसरे पर हावी होने की संस्कृति का जिक्र किया.

ब्राड ने बीबीसी रेडियो फाइव से कहा, मेरा मानना है कि बर्खास्त करने से मीडिया में वह बड़ी खबर बन गयी. ऐसा लगता है कि यह गैरजरूरी था जबकि अन्य खिलाड़ी भी खराब फार्म के कारण हटा दिये जाते हैं. उन्होंने कहा, इससे अलग तरह से भी निबटा जा सकता था. ब्राड ने कहा कि बेहतर होता कि पीटरसन का अंतरराष्ट्रीय कैरियर समाप्त करने की बजाय उन्हें केवल टीम से बाहर किया जाता.

Next Article

Exit mobile version