20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्लॉर्क को कुछ और समय देना जरूरी :माइकल हसी

मेलबर्न :ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल हसी का मानना है कि चोटिल कप्तान माइकल क्लॉर्क को चोट से उबरने के लिए दो सप्ताह का और समय दिया जाना चाहिए.चयनकर्ताओं ने उन्हें फिटनेस साबित करने के लिए 21 फरवरी की समयसीमा तय की है. ऑस्ट्रेलिया विश्व कप में इस दिन बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप चरण का […]

मेलबर्न :ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल हसी का मानना है कि चोटिल कप्तान माइकल क्लॉर्क को चोट से उबरने के लिए दो सप्ताह का और समय दिया जाना चाहिए.चयनकर्ताओं ने उन्हें फिटनेस साबित करने के लिए 21 फरवरी की समयसीमा तय की है. ऑस्ट्रेलिया विश्व कप में इस दिन बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप चरण का अपना दूसरा मैच खेलेगा.

हसी ने सिडनी मार्निंग हेरल्ड से कहा, विश्व कप में धीरे धीरे लय बनती है और क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल तक मुकाबला अधिक कड़ा हो जाता है. आपको टूर्नामेंट के शुरुआत की बजाय आखिरी चरण में अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलनी होती है. हसी चाहते हैं कि यदि क्लॉर्क ग्रुप चरण में नहीं भी खेल पाते हैं तो वह टूर्नामेंट के आखिरी चरण के मैचों में खेलें.

विश्व कप विजेता 2007 की टीम के सदस्य हसी ने कहा, यदि माइकल पहले चार मैच में नहीं खेलता तो मुझे खुशी होगी. वह निश्चित तौर पर महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. वह कप्तान है और उसे काफी अनुभव है. वह विश्व कप में खेल चुका है और हमें उसकी जरूरत है. उसे चोट से उबरने के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए. क्लॉर्क भारत के खिलाफ एडिलेड में पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गये थे. इसके बाद उनकी दायीं हैमस्ट्रिंग का ऑपरेशन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें