कराची : विश्व कप खेलने के लिए रवाना होने से पहले पाकिस्तान के क्रिकेटरों को अगले सप्ताह खेल मनोवैज्ञानिक के साथ काउंसिलिंग के दो सत्र में हिस्सा लेना होगा.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक अधिकारी ने बताया कि खेल मनोवैज्ञानिक बाबरी लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में खिलाडियों में साथ दो अलग अलग सत्र में हिस्सा लेंगे. अधिकारी ने कहा, खिलाड़ी बुधवार से चार दिवसीय अनुकूलन शिविर में हिस्सा लेंगे और ये सत्र शिविर का हिस्सा हैं.
अधिकारी ने बताया कि मुख्य कोच वकार यूनिस ने अल्पकालीन शिविर का आग्रह किया था जिससे कि खिलाड़ी एकजुट हो सकें और बढ़े हुए मनोबल के साथ विश्व कप अभियान के लिए रवाना हों.