भारतीय टीम को कमजोर आंकने की भूल नहीं की जानी चाहिए : हसी

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी ने हाल में टेस्ट श्रृंखला में 0-2 की शिकस्त के बाद भारत को कमतर आंकने वाली टीमों को चेताते हुए कहा है कि मेहमान टीम अगले महीने होने वाले विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत आत्मविश्वास से भरी टीम के रूप में करेगी. हसी ने कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 1:09 PM

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी ने हाल में टेस्ट श्रृंखला में 0-2 की शिकस्त के बाद भारत को कमतर आंकने वाली टीमों को चेताते हुए कहा है कि मेहमान टीम अगले महीने होने वाले विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत आत्मविश्वास से भरी टीम के रूप में करेगी.

हसी ने कहा, भारत के लिए बड़ी सकारात्मक चीज यह है कि वह पहले ही पिछले दो महीने से ऑस्ट्रेलिया में है. वह यहां के हालात, पिचों की तेजी और उछाल से सामंजस्य बैठा चुके हैं. वे यहां त्रिकोणीय श्रृंखला में भी हिस्सा लेंगे जिसमें इंग्लैंड भी शामिल होगा.

इसलिए विश्व कप शुरू होने से पहले उन्हें अच्छा मौका मिला और किसी को भी टेस्ट नतीजों को देखते हुए उन्हें कमतर नहीं आंकना चाहिए. उन्होंने कहा, टेस्ट श्रृंखला में 2-0 के नतीजे को अधिक तवज्जो मत दीजिए. भारत ने ना सिर्फ टेस्ट श्रृंखला में कडी टक्कर दी बल्कि वे सीमित ओवरों में बिलकुल अलग टीम होंगे.

इस प्रारूप में वे काफी आश्वस्त होते हैं. पहले दो मैचों में हार के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट की श्रृंखल 0-2 से गंवा दी थी.भारत के प्रदर्शन पर हसी ने कहा कि मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन गेंदबाजी में अनुशासन की कमी थी.

उन्होंने कहा, बल्लेबाजी बिलकुल बदल गयी है और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. विराट कोहली शानदार खिलाड़ी है और उसने ढेरों रन बनाये. मुझे लगता है कि आगे भी वह ऐसा करता रहेगा.

Next Article

Exit mobile version