कराची : पाकिस्तान के निलंबित ऑफ स्पिनर सईद अजमल के गेंदबाजी एक्शन का आधिकारिक आईसीसी परीक्षण 24 जनवरी को चेन्नई में किया जाएगा. अजमल ने कहा था कि वह ब्रिस्बेन में परीक्षण करने को प्राथमिकता देंगे. वह चेन्नई नहीं जाना चाहते थे. गैरकानूनी एक्शन के कारण विश्व कप टीम से बाहर किये गये इस गेंदबाज ने हालांकि कहा है कि उन्हें चेन्नई में परीक्षण करवाने में कोई परेशानी नहीं है.
उन्होंने कहा, पीसीबी ने मुझे सूचित किया है कि आईसीसी के निर्देशानुसार मेरा परीक्षण चेन्नई में होगा. मुझे भारत जाने में कोई परेशानी नहीं है. अजमल को पिछले सितंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से रोक दिया गया था. उन्होंने साफ किया कि पीसीबी ने अभी तक उन्हें ऐसा कोई संकेत नहीं दिया है कि आधिकारिक परीक्षण में सफल होने के बाद उन्हें आखिरी समय में विश्व कप टीम में शामिल किया जा सकता है.