कोलकाता : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद लंबे समय से इंतजार कर रहे रिद्धिमान साहा के लिये दरवाजे खुल गये लेकिन बंगाल के विकेटकीपर ने आज कहा कि वह फिर भी चैन की सांस नहीं ले सकते हैं.
उन्होंने कहा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सहज होकर बैठने के लिये कोई जगह नहीं है. यहां काफी प्रतिस्पर्द्धा है. आपको लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा. साहा ने ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद रणजी ट्रॉफी मैच में आज यहां जम्मू कश्मीर के खिलाफ नाबाद 129 रन बनाकर बंगाल को शुरुआती झटकों से उबारा.
साहा से पूछा गया कि क्या वे राहत महसूस कर रहे हैं, उन्होंने कहा, धौनी की घोषणा से हम सब हैरान थे लेकिन उनकी अनुपस्थिति के बावजूद यह 11 खिलाडियों की टीम ही होगी और हम उसी अंदाज में खेलना जारी रखेंगे.
इस 30 वर्षीय खिलाड़ी ने भारत के नये टेस्ट कप्तान विराट कोहली की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, वह हमेशा माहौल को जीवंत बनाये रखने की कोशिश करता है. मैं उसे उसके अंडर-19 के दिनों से जानता हूं. वह हमेशा आक्रामक क्रिकेट खेलता है. उसके कप्तान बनने से ड्रेसिंग रुम में प्रत्येक खिलाड़ी रक्षात्मक नहीं बल्कि आक्रामक बन गया है. यदि हम अपने प्रदर्शन में इसे दिखा सकें और सत्र दर सत्र अच्छा प्रदर्शन करें तो निश्चित तौर पर अच्छे परिणाम हासिल करेंगे.