19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप दिलाएगा : कमिंस

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट्रिक कमिंस को उम्मीद है कि सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर टीम को विश्व कप दिलाएंगे. उन्‍होंने कहा कि वार्नर अपने बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं. कमिंस को उम्‍मीद डेविड वार्नर टेस्ट मैचों की अपनी फार्म को वनडे क्रिकेट में भी जारी रखेंगे और ऑस्ट्रेलिया को पांचवां विश्व खिताब […]

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट्रिक कमिंस को उम्मीद है कि सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर टीम को विश्व कप दिलाएंगे. उन्‍होंने कहा कि वार्नर अपने बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं. कमिंस को उम्‍मीद डेविड वार्नर टेस्ट मैचों की अपनी फार्म को वनडे क्रिकेट में भी जारी रखेंगे और ऑस्ट्रेलिया को पांचवां विश्व खिताब दिलाकर अपने आलोचनाकों को गलत साबित करेंगे.

वार्नर ने भारत के खिलाफ चार टेस्ट की श्रृंखला में 53.37 की औसत से 427 रन बनाए. वह पिछले 12 महीने में नौ टेस्ट में सात शतक की मदद से 67.16 की औसत के साथ 1209 रन बना चुके हैं. वार्नर हालांकि पिछले एक साल में 50 ओवर के 11 वनडे मैचों में 36.90 के औसत से 406 रन ही बना पाए हैं और इस दौरान वह एक भी शतक नहीं लगा पाए लेकिन इसके बावजूद कमिंस ने अगले महीने शुरु हो रहे विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए इस बल्लेबाज का समर्थन किया है.

कमिंस ने कहा, बेशक यह उसके लिए बडा टूर्नामेंट है. आपने देखा होगा कि वह इस सत्र में कितनी अच्छी फार्म में है. और वह पारी की शुरुआत करता है इसलिए प्रत्येक पारी में उसे लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है.
उन्होंने कहा, उससे बात करने के कारण मुझे पता है कि उसे लगता है कि उसे वनडे क्रिकेट में कुछ साबित करना है इसलिए मैं उससे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करता हूं. वार्नर का पारी की शुरुआत करना तय है जबकि कमिंस को अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिए मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की चुनौती का सामना करना होगा.
ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में चार विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों के अलावा शेन वाटसन, मिशेल मार्श और जेम्स फाकनर के रुप में तेज गेंदबाजी आलराउंडर भी शामिल हैं. कमिंस का मानना है कि सभी तेज गेंदबाज काफी तेज गेंदबाजी कर सकते हैं जो तेज गेंदबाजी के अनुकूल हालात में ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रहेगा.कमिंस इससे पहले 2012 में श्रीलंका में विश्व टी20 चैम्पियनशिप में खेल चुके हैं लेकिन उन्हें 50 ओवर के विश्व कप के लिए पहली बार टीम में चुना गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें