डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप दिलाएगा : कमिंस
मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट्रिक कमिंस को उम्मीद है कि सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर टीम को विश्व कप दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि वार्नर अपने बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं. कमिंस को उम्मीद डेविड वार्नर टेस्ट मैचों की अपनी फार्म को वनडे क्रिकेट में भी जारी रखेंगे और ऑस्ट्रेलिया को पांचवां विश्व खिताब […]
मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट्रिक कमिंस को उम्मीद है कि सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर टीम को विश्व कप दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि वार्नर अपने बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं. कमिंस को उम्मीद डेविड वार्नर टेस्ट मैचों की अपनी फार्म को वनडे क्रिकेट में भी जारी रखेंगे और ऑस्ट्रेलिया को पांचवां विश्व खिताब दिलाकर अपने आलोचनाकों को गलत साबित करेंगे.
वार्नर ने भारत के खिलाफ चार टेस्ट की श्रृंखला में 53.37 की औसत से 427 रन बनाए. वह पिछले 12 महीने में नौ टेस्ट में सात शतक की मदद से 67.16 की औसत के साथ 1209 रन बना चुके हैं. वार्नर हालांकि पिछले एक साल में 50 ओवर के 11 वनडे मैचों में 36.90 के औसत से 406 रन ही बना पाए हैं और इस दौरान वह एक भी शतक नहीं लगा पाए लेकिन इसके बावजूद कमिंस ने अगले महीने शुरु हो रहे विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए इस बल्लेबाज का समर्थन किया है.