क्या साहा और ओझा लेंगे धौनी की जगह, रिकार्ड के मामले में आस-पास भी नहीं ठहरते
मुंबई : महेंद्र सिंह धौनी के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेने से भारतीय टेस्ट टीम में विकेट कीपर का अकाल पड़ गया है. सवाल है कि अब धौनी की जगह कौन लेगा. नयन मोंगिया के बाद भारतीय टीम में विकेट कीपर की कमी को धौनी ने ही पूरा किया.धौनी ने दुनिया के महान […]
मुंबई : महेंद्र सिंह धौनी के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेने से भारतीय टेस्ट टीम में विकेट कीपर का अकाल पड़ गया है. सवाल है कि अब धौनी की जगह कौन लेगा. नयन मोंगिया के बाद भारतीय टीम में विकेट कीपर की कमी को धौनी ने ही पूरा किया.धौनी ने दुनिया के महान विकेट कीपरों में अपने को स्थापित किया है. विकेट कीपिंग के अलावा उन्होंने बल्लेबाजी में भी अपने को साबित किया है. सैयद किरमानी और नयन मोंगिया भले ही भारत के सबसे सफल विकेट कीपर साबित हुए, लेकिन बल्लेबाजी में उन्होंने कुछ खास नहीं किया.
सैयद किरमानी ने 88 टेस्ट मैच खेले और उसमे उन्होंने 2759 रन बनाये, जिसमें उनके दो शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं. उसी तरह से नयन मोंगिया ने 44 टेस्ट मैच खेले और उसमें मात्र 1442 रन बनाये. मोंगिया ने एक शतक और 6 अर्धशतक लगाया.
धौनी की अगर बात करें तो उन्होंने 90 टेस्ट मैचों में सबसे अधिक 4876 रन बनाये हैं. जिसमें उनके 6 शतक और 33 अर्धशतक शामिल है. इस तरह से धौनी ने विकेट कीपर के साथ-साथ बल्लेबाजी पर भी अपने को साबित करके दिखाया और भारत के सबसे सफल विकेट कीपर बन गये हैं.
धौनी के बाद टेस्ट क्रिकेट में नमन ओझा और रिद्धिमान साहा ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी विकेट कीपिंग के लिए दावेदार माना जा रहा है. हालांकि साहा ने टेस्ट क्रिकेट में अधिक मैच नहीं खेले हैं. उन्होंने मात्र 4 टेस्ट खेले हैं जिसमें 147 रन बनाये हैं. लेकिन साहा को धौनी के कतार में शामिल नहीं किया जा सकता है.
दूसरी ओर नमन ओझा का स्थान माना जा रहा है. ओझा ने अभी तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. उन्होंने वनडे में भी केवल एक मैच खेला है और उनका सर्वोच्च स्कोर एक रन रहा है. तो इस तरह से दोनों खिलाड़ी धौनी के आस-पास भी नहीं ठहरते हैं. बहरहाल ऐसा कोई भी खिलाड़ी नजर नहीं आता है जो महेंद्र सिंह धौनी की भरपाई कर पाये.