विराट के नाम सचिन तेंदुलकर का व‌र्ल्ड रिकॉर्ड

हरारेः जिंबॉब्वे के खिलाफ पांच एक दिवसीय मैचों की सीरीज के पहले मैच में ही विराट कोहली ने एक व‌र्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. यह व‌र्ल्ड रिकॉर्ड है सबसे कम उम्र में 15 वनडे शतक लगाने का. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 25 साल की उम्र में यह कारनामा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2013 9:31 AM

हरारेः जिंबॉब्वे के खिलाफ पांच एक दिवसीय मैचों की सीरीज के पहले मैच में ही विराट कोहली ने एक व‌र्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. यह व‌र्ल्ड रिकॉर्ड है सबसे कम उम्र में 15 वनडे शतक लगाने का. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 25 साल की उम्र में यह कारनामा कर व‌र्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था, लेकिन कोहली ने बुधवार को जिंबॉब्वे के खिलाफ शानदार शतक ठोककर 24 साल की उम्र में ही यह कारनामा कर दिखाया.

यही नहीं, कोहली ने सबसे कम मुकाबले में 15 शतक लगाने वाले विश्व रिकॉर्ड की बराबरी भी की. कोहली ने यह कारनामा 109 मुकाबलों में किया है. उनके अलावा दक्षिण अफ्रीका के हर्सल गिब्स ने भी 109 मुकाबलों में 15 शतक लगाए थे. वहीं, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने इतने मुकाबले में 10 वनडे शतक लगाए थे. कोहली जितनी तेजी से आगे बढ रहे हैं, उससे वे बहुत जल्द सचिन तेंदुलकर के शतकों के रिकॉर्ड के भी करीब पहुंच जाएंगे. क्रिकेट विशेषज्ञों का भी यह मानना है कि सचिन तेंदुलकर के शतकों के रिकॉर्ड के करीब पहुंचने या फिर उसे तोड़ने का दम अभी विराट कोहली में दिखता है.

गौरतलब है कि बुधवार को जिंबॉब्वे के खिलाफ विराट कोहली ने कप्तानी पारी खेलते हुए 108 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्के की मदद से शानदार 115 रन बनाए. इस शतक की बदौलत भारत ने मुकाबला 6 विकेट से जीता. भारत की जीत के बाद इस युवा कप्तान ने कहा कि जिंबाब्वे के खिलाफ जीत से शुरुआत करने और अच्छी पारी खेलने से वह काफी खुश हैं. कोहली ने कहा, ‘जीत के साथ दौरे की शुरुआत करना हमेशा अच्छा रहता है और व्यक्तिगत तौर पर मैं जिस तरह से खेला उससे काफी खुश हूं. शुरू में गेंद थोड़ा मूव कर रही थी और ऐसे में स्ट्राइक रोटेट करना और आखिर में अपने शॉट खेलना महत्वपूर्ण था.’

युवा कप्तान ने आसान जीत के लिए अपने गेंदबाजों को श्रेय दिया, जिन्होंने जिंबाब्वे को सात विकेट पर 228 रन ही बनाने दिए. उन्होंने कहा, ‘हमारे गेंदबाजों ने अच्छी भूमिका निभाई. सुबह नई गेंद से थोड़ी मदद मिल रही थी और दो नई गेंद होने से आप किसी टीम को आउट नहीं मान सकते.’ कोहली ने अपना पहला मैच खेल रहे अंबाती रायुडू की भी तारीफ की, जिन्होंने नाबाद अर्धशतक जमाया. उन्होंने कहा, ‘अंबाती को बधाई. उसे लंबे समय बाद भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला और उसने इस मौके का अच्छा फायदा उठाया.’

Next Article

Exit mobile version