क्रोन्ये के पिता ने भारतीय पुलिस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी
जोहांनिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के दिवंगत पूर्व कप्तान हैंसी क्रोन्ये के पिता एवी क्रोन्ये ने 2000 के मैच फिक्सिंग प्रकरण में दायर आरोपपत्र में हैंसी का नाम होने के कारण भारतीय पुलिस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है. दिल्ली पुलिस ने 13 साल पुराने मैच फिक्सिंग मामले में क्रोन्ये और पांच अंतरराष्ट्रीय सटोरियों […]
जोहांनिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के दिवंगत पूर्व कप्तान हैंसी क्रोन्ये के पिता एवी क्रोन्ये ने 2000 के मैच फिक्सिंग प्रकरण में दायर आरोपपत्र में हैंसी का नाम होने के कारण भारतीय पुलिस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है.
दिल्ली पुलिस ने 13 साल पुराने मैच फिक्सिंग मामले में क्रोन्ये और पांच अंतरराष्ट्रीय सटोरियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है.दिल्ली की एक अदालत ने हालांकि क्रोन्ये के खिलाफ आरोप वापस लेने के लिए कहा है क्योंकि उसकी 2002 में एक विमान दुर्घटना में मौत हो गयी थी.
मूल आरोप पत्र में आरोप लगाया गया है कि क्रोन्ये को सटोरिये संजीव चावला से एक करोड़ 20 लाख रुपये दो किश्तों में मिले थे लेकिन एवी ने कहा कि हैंसी को उस रकम के एक चौथाई से भी कम मिला था.
उन्होंने अफ्रीकी दैनिक बील्ड से कहा , यह बकवास है. कहां है वह पैसा ?उन्होंने कहा , मैं भारतीय पुलिस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की सोच रहा हूं.उन्होंने कहा कि वह अदालत का दरवाजा खटखटाने की सोच रहे हैं क्योंकि भारतीय पुलिस को 1981 से पता था कि मैच फिक्सिंग हो रही है लेकिन उसने कुछ नहीं किया. एवी ने कहा , फिर उन्होंने हैंसी को बलि का बकरा बना दिया.