मेलबर्न : भारतीय क्रिकेट टीम के सितारे अब एकदिवसीय मैचों में अलग जर्सी में नजर आने वाले हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ी आज मेलबर्न ग्राउंड में इस नयी जर्सी में दिखे. कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के साथ टीम इंडिया के क्रिकेट किट को प्रायोजित करने वाली कंपनी नाइक ने टीम के नये किट को प्रदर्शित किया.
टीम इंडिया के खिलाड़ी अब भी मैन इन ब्लू में ही नजर आयेंगे, लेकिन इस बार ब्लू रंग का शेड अलग है. ऑरेंज कलर में जर्सी पर इंडिया लिखा है और उसके ऊपर सफेद रंग में स्टार का लिखा हुआ है, साथ ही उसका लोगो भी है.
नयी जर्सी के बारे में बताते हुए कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि यह जर्सी पहले की जर्सियों का विकसित स्वरूप है. इस जर्सी के निर्माण में नाइक ने काफी मेहनत की है और खिलाड़ियों से उनकी जरूरत और प्राथमिकताओं की जानकारी भी ली है. उन्होंने बताया कि यह जर्सी 100 प्रतिशत रिसाइकल्ड पॉलिस्टर की बनी हुई है.
जर्सी स्ट्रेचेबल है और माइश्चर को रिलीज करने में भी समर्थ है. जिसके कारण खिलाड़ियों को इसे पहनने में काफी आराम महसूस हो रहा है. जर्सी की लांचिंग के वक्त धौनी ने इस बात का खुलासा भी किया कि जर्सी के निर्माण में उनका योगदान है. सामने के हिस्से की डिजाइनिंग में धौनी ने योगदान दिया है और उनका कहना है कि यह खूबसूरत नजर आ रहा है. जर्सी का सामने का हिस्सा देश के राष्ट्रीय ध्वज से प्रेरणा लेकर डिजाइन किया गया है.
वहीं विराट कोहली का कहना है कि नयी जर्सी की फिटिंग बहुत अच्छी है और इसे पहनना सुखद है. ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला और विश्वकप में भी भारतीय क्रिकेट टीम इसी जर्सी में नजर आने वाली है. भारतीय टीम की नयी जर्सी का फर्स्ट लुक बीसीसीआइ ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से जारी किया है. ट्वीट में एक फोटो हैं जिसमें कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी सामने खड़े नजर आ रहै हैं. उनकी जर्सी पर स्टार इंडिया लिखा हुआ है.
फोटो में धौनी के साथ रविंद्र जडेजा, सुरेश रैना, रोहित शर्मा ,विराट कोहली, आर अश्विन ,शिखर धवन जैसे भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार नजर आ रहे हैं. यह जर्सी भी पहले की तरह ही नीले रंग की है.इससे पहले दिसंबर में ही स्टार इंडिया प्रा लि को तीन साल के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के प्रायोजन अधिकार सौंप दिए गया था. प्रायोजक सहारा की बोली को बीसीसीआई ने अयोग्य घोषित कर दिया था.