मोर्ने वाइक ने खेली तूफानी पारी, वेस्टइंडीज हारा

डरबन : विकेटकीपर बल्लेबाज मोर्ने वाइक के शानदार नाबाद शतक और ऑलराउंडर डेविड वीज के पांच विकेट लेने की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने कल रात यहां तीसरे ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को 69 रन से हरा दिया. क्रिस गेल की शानदार पारियों की बदौलत वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले दो मैच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 2:04 PM

डरबन : विकेटकीपर बल्लेबाज मोर्ने वाइक के शानदार नाबाद शतक और ऑलराउंडर डेविड वीज के पांच विकेट लेने की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने कल रात यहां तीसरे ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को 69 रन से हरा दिया.

क्रिस गेल की शानदार पारियों की बदौलत वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले दो मैच अपने नाम कर लिये थे लेकिन वह तीनों मैच जीत पाने में कामयाब नहीं हो सकी. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 195 रन बनाये इसके जवाब में वेस्ट स्टइंडीज की टीम 126 पर ही सिमट गयी और एक ओवर के शेष रहते 69 रन से मैच हार गयी.

वाइक ने 70 गेंदों में नौ छक्‍कों की मदद से नाबाद 114 रन बनाये इससे पहले हेंड्रिक्स कीरोन पोलार्ड की गेंद पर स्मिथ को कैच थमा बैठे और 32 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हो गये. वीज ने 16 गेंदों में 21 रन बनाये. वेस्टइंडीज की टीम 196 रन का पीछे करने के लिये मैदान में उतरी लेकिन वह दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने ज्यादा टिक नहीं सकी.

पहला विकेट स्मिथ के रुप में 46 रन पर गिरा. सीमंस ने टीम के लिये सर्वाधिक 49 बन बनाये और वह वीज का दूसरा शिकार बने. वीज ने चार ओवर में 23 रन देकर पांच विकेट लिये और अपनी टीम को जीत में मदद की.

Next Article

Exit mobile version