सरिता देवी से मिलकर सचिन ने भेंट की अपनी जर्सी

मुंबई : एशियाई खेलों में अपने भावनात्मक विरोध प्रदर्शन के लिए एक साल का प्रतिबंध झेल रही राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता महिला मुक्केबाज एल सरिता देवी का मजबूती से समर्थन करने के बाद क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर ने उनसे मुलाकात की. तेंदुलकर ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा, सरिता देवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 3:49 PM

मुंबई : एशियाई खेलों में अपने भावनात्मक विरोध प्रदर्शन के लिए एक साल का प्रतिबंध झेल रही राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता महिला मुक्केबाज एल सरिता देवी का मजबूती से समर्थन करने के बाद क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर ने उनसे मुलाकात की.

तेंदुलकर ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा, सरिता देवी से मिला. उनकी आंखों में खेलने की भूख देख सकता था. उनकी सफलता की कामना की और एक संदेश लिखा. खेल का आनंद उठाएं और हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ दें. तेंदुलकर यहां अपने घर पर सरिता से मिले और अपने ट्विटर पेज पर इस मुलाकात की तस्वीर भी डाली. इस मौके पर क्रिकेट से संन्यास ले चुके इस महान क्रिकेटर ने उन्हें अपने हस्ताक्षर वाली एक टी-शर्ट भेंट की.

सरिता ने मुलाकात को लेकर कहा, मैं खुद के समर्थन के लिए उनकी (तेंदुलकर) आभारी हूं. मैं अपने साथ खडे रहने के लिए उनका आभार जताने के लिए उनसे मिली थी. सरिता ने एशियाई खेलों के दौरान एक विवादित सेमीफाइनल मुकाबले में हारने के बाद अपना कांस्य पदक लेने से इनकार कर दिया था जिसकी वजह से उन्हें अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने दंडित किया.

Next Article

Exit mobile version