ट्राइ सीरीज में कल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टक्कर, विश्व कप की तैयारी
सिडनी : विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें कल से शुरु हो रहे त्रिकोणीय श्रृंखला में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें इस श्रृंखला को विश्व कप की तैयारी के लिहाज से देख रही हैं. अगले महीने शुरु हो रहे विश्व कप से पहले इस श्रृंखला में अपनी टीमों को आखिरी बार आंकना चाहेंगी. […]
सिडनी : विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें कल से शुरु हो रहे त्रिकोणीय श्रृंखला में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें इस श्रृंखला को विश्व कप की तैयारी के लिहाज से देख रही हैं. अगले महीने शुरु हो रहे विश्व कप से पहले इस श्रृंखला में अपनी टीमों को आखिरी बार आंकना चाहेंगी.
भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला 2-0 से जीतने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज ऑस्ट्रेलिया कल सिडनी में इंग्लैंड के खिलाफ त्रिकोणीय वनडे श्रृंखला के पहले मैच में उतरेगी. इसके बाद मेजबान टीम रविवार को मेलबर्न में मौजूदा विश्व कप विजेता टीम भारत के आमने सामने होगी.
श्रृंखला से तीनों टीमों के खिलाडियों को अपनी लय हासिल करने और अपनी अपनी विश्व कप टीम के अंतिम एकाएश में जगह बनाने का मौका मिलेगा. श्रृंखला इंग्लैंड के लिए विशेष रुप से महत्वपूर्ण होगी क्योंकि टीम नए कप्तान ओइन मोर्गन के नेतृत्व में मैदान में उतरेगी. इंग्लैंड ने विश्व कप से करीब दो महीने पहले एलिस्टर कुक की जगह मोर्गन को कप्तानी सौंपने का फैसला किया.
मोर्गन के नेतृत्व में इंग्लैंड ने कैनबरा में खेले गए दो अभ्यास मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 755 रन बनाए थे. हालांकि कप्तान मोर्गन का खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है. उन्होंने अपने पिछले 19 वनडे पारियों में केवल एक अर्धशतक जमाया है.
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के प्रबल दावेदारों में शामिल हैं लेकिन इस श्रृंखला में वह अपने कप्तान माइकल क्लार्क के बिना उतरेगी. क्लार्क मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से काफी समय से क्रिकेट के मैदान से बाहर है. क्लार्क की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान जॉर्ज बैले टीम का नेतृत्व करेंगे जबकि स्टीव क्लार्क टीम के उपकप्तान होंगे.