20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराया

हैमिल्टन : सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान की शतकीय पारी न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम के सैकड़े पर भारी पड़ी जिससे श्रीलंका ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्‍यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर सात मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर करायी. न्यूजीलैंड ने ट्रॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मैकुलम के 99 गेंदों पर […]

हैमिल्टन : सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान की शतकीय पारी न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम के सैकड़े पर भारी पड़ी जिससे श्रीलंका ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्‍यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर सात मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर करायी.

न्यूजीलैंड ने ट्रॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मैकुलम के 99 गेंदों पर 12 चौकों और पांच छक्कों की मदद से बनाये गये 117 रन की मदद से 248 रन बनाये. मैकुलम के बाद दूसरा बडा स्कोर रोस टेलर (34) का था जिसके कारण वह श्रीलंका के सामने बडा लक्ष्य रखने में नाकाम रहा.

दिलशान ने ऐसे में 127 गेंदों पर 17 चौकों की मदद से 116 रन की सधी हुई पारी खेली जबकि कुमार संगकारा ने 38 और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने नाबाद 39 रन का योगदान दिया जिससे श्रीलंका ने 47.4 ओवर में चार विकेट पर 252 रन बनाकर जीत दर्ज की.

मैन ऑफ द मैच दिलशान ने शुरु से एक छोर संभाले रखा और इस बीच चार उपयोगी साझेदारियां निभायी. उन्होंने दिमुथ करुणारत्ने (21) के साथ पहले विकेट के लिये 64, संगकारा के साथ दूसरे विकेट के लिये 52, माहेला जयवर्धने (27) के साथ तीसरे विकेट के लिये 47 और मैथ्यूज के साथ चौथे विकेट के लिये 74 रन की साझेदारियां की और न्यूजीलैंड के स्कोर को बौना साबित करने में कोई कसर नहीं छोडी. न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 34 रन देकर दो विकेट लिये.

इससे पहले न्यूजीलैंड की पारी मैकुलम के ईद गिर्द ही घूमती रही, लेकिन दूसरे छोर से कोई दूसरा बल्लेबाज बडा स्कोर नहीं खडा कर पाया. मैकुलम और टेलर ने तीसरे विकेट के लिये 85 रन की साझेदारी की लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाये.

निचले क्रम में मैट हेनरी (नाबाद 20), एडम मिल्ने (19), ट्रैंट बोल्ट और नाथन मैकुलम (दोनों 13) के योगदान से कीवी टीम 250 रन के करीब पहुंच पायी. श्रीलंका की ओर से सचित्रा सेनानायके और रंगना हेरात ने दो-दो जबकि नुवान कुलशेखरा और जीवन मेंडिस ने एक-एक विकेट लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें