केविन पीटरसन की टीम में वापसी के सारे रास्ते बंद
सिडनी : इयोन मोर्गन ने कहा कि इंग्लैंड की वनडे टीम के कप्तान के रुप में केविन पीटरसन उनकी रणनीति का हिस्सा नहीं हैं और वह अगले महीने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप के लिये चुनी गयी टीम से खुश हैं. पिछले महीने एलिस्टेयर कुक से इंग्लैंड की कप्तानी संभालने वाले मोर्गन […]
सिडनी : इयोन मोर्गन ने कहा कि इंग्लैंड की वनडे टीम के कप्तान के रुप में केविन पीटरसन उनकी रणनीति का हिस्सा नहीं हैं और वह अगले महीने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप के लिये चुनी गयी टीम से खुश हैं.
पिछले महीने एलिस्टेयर कुक से इंग्लैंड की कप्तानी संभालने वाले मोर्गन ने पिछले साल फरवरी में बर्खास्त किये गये स्टार बल्लेबाज पीटरसन के भविष्य को लेकर लगाये जा रहे कयासों को खत्म कर दिया. पीटरसन ने बिग बैश लीग के दौरान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ बातचीत में दावा किया था कि मोर्गन उन्हें इंग्लैंड की 50 ओवर की टीम में रखना चाहते हैं.
मोर्गन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के मैच की पूर्व संध्या पर इंग्लैंड के पत्रकारों से कहा, मुझे लगता है कि यह चीजों को स्पष्ट करने का सही अवसर है और मुझे जो टीम सौंपी गयी है मैं उससे खुश हूं. मुझे लगता है कि इंग्लैंड की टीम को आगे ले जाने के लिये यह सर्वश्रेष्ठ टीम है. केविन की स्थिति पिछले एक साल में बदली नहीं है और यह बात लगातार दोहरायी जा रही है. उन्होंने कहा, चयनसमिति के अध्यक्ष ने क्रिसमस से पहले इसे दोहराया था और मैं स्थिति स्पष्ट करने के लिये फिर से इसे दोहरा रहा हूं.