वार्नर के 127 रन की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तीन विकेट से हराया
सिडनी : सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के 127 रन की बेजोड पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच में तीन विकेट से हरा दिया है. इस जीत में वार्नर की अहम भूमिका रही है. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन का शतकीय प्रयास भी बेकार साबित हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने 61 […]
सिडनी : सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के 127 रन की बेजोड पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच में तीन विकेट से हरा दिया है. इस जीत में वार्नर की अहम भूमिका रही है. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन का शतकीय प्रयास भी बेकार साबित हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने 61 गेंद शेष रहते ही मैच जीत लिया.
भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने वाले वार्नर ने 115 गेंदों का सामना किया और 18 चौके लगाये जिससे ऑस्ट्रेलिया ने अपेक्षाकृत छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए 39.5 ओवर में सात विकेट पर 235 रन बनाकर श्रृंखला में जीत से शुरुआत की.
ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में वार्नर के अलावा तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (42 रन पर चार विकेट) और ऑलराउंडर जेम्स फाकनर (47 रन देकर तीन विकेट) ने भी अहम भूमिका निभायी. इन दोनों की शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड मोर्गन की विषम परिस्थितियों में खेली गयी 121 रन की लाजवाब पारी के बावजूद 47.5 ओवर में 234 रन पर आउट हो गया था.
बोनस अंक हासिल करने के प्रयास में आखिरी क्षणों में ऑस्ट्रेलिया ने काफी तेजी दिखायी और इस चक्कर में उसने लगातार विकेट भी गंवाये. जो जीत एक समय बहुत आसान लग रही थी उसका मजा विकेट गिरने से कुछ किरकिरा हो गया. वार्नर को अपनी पारी के दौरान केवल स्टीवन स्मिथ (37) से अच्छा सहयोग मिला जिनके साथ उन्होंने तीसरे विकेट के लिये 87 रन की साझेदारी की.
क्रिस वोक्स ने आखिर में ऑस्ट्रेलिया को कुछ झटके दिये. उन्होंने आठ ओवर में 40 रन देकर चार विकेट लिये लेकिन लक्ष्य कम होने के कारण वह ऑस्ट्रेलिया को बोनस अंक हासिल करने से भी नहीं रोक पाये. ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत से पांच अंक हासिल किये.
ऑस्ट्रेलिया के सामने छोटा लक्ष्य था लेकिन वार्नर को छोडकर उसका कोई बल्लेबाज प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाया. सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच (15) और ऑलराउंडर शेन वाटसन (16) अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाये. वोक्स ने पहले फिंच की गिल्लियां बिखेरी और दूसरे बदलाव के रुप में आये क्रिस जोर्डन की गेंद पर वाटसन का हवा में लहराता कैच लपका.
स्मिथ और वार्नर ने अच्छी साझेदारी निभाकर ऑस्ट्रेलिया की जीत सुनिश्चित की. मोइन अली ने स्मिथ को बोल्ड करके इंग्लैंड को कुछ राहत दिलायी और इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरु हो गया. कप्तान जार्ज बैली (10) और ग्लेन मैक्सवेल (शून्य) को वोक्स ने अपने एक ओवर में विकेट के पीछे कैच कराया. वार्नर ने वोक्स पर छक्का जडने के प्रयास में कैच थमाया जबकि ब्रैड हैडिन (16) भी तेजी से रन चुराने के प्रयास में रन आउट हो गये, लेकिन इससे परिणाम पर कोई असर नहीं पडा.
इससे पहले टास जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 16वें ओवर में 69 रन तक उसकी आधी टीम पवेलियन में विराजमान हो गयी थी। ऐसे समय में मोर्गन ने मजबूत दीवार की तरह खडे होकर शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 136 गेंदों का सामना किया तथा 11 चौके और तीन छक्के लगाये.
मोर्गन ने इस बीच विकेटकीपर जोस बटलर (28) के साथ छठे विकेट के लिए 67 रन और क्रिस जोर्डन (17) के साथ आठवें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी कर विकेटों के गिरने के क्रम को भी रोका। वह पारी के 48वें ओवर में आखिरी बल्लेबाज के रुप में आउट हुए.
स्टार्क ने पिच से मिल रही तेजी का फायदा उठाते हुए अपनी पहली तीन गेंदों में इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. उन्होंने पारी की पहली गेंद पर इयान बेल को आउट कर दिया और फिर तीसरी गेंद पर जेम्स टेलर को शून्य पर पवेलियन भेजा. इस तरह से जब इंग्लैंड का खाता भी नहीं खुला तब तक उसने दो विकेट गंवा दिये थे.
विकेट गिरने का सिलसिला इसके बाद भी जारी रहा. स्टार्क ने दो और विकेट झटके. उन्होंने मोर्गन और स्टीफन फिन (0) को आउट किया. उन्हें फाकनर का अच्छा साथ मिला. पैट कमिन्स, मैक्सवेल और जेवियर डोहर्टी तीनों ने एक-एक विकेट लिए.