क्रिकेटर डेविड वार्नर ने बच्चों के लिए लिखी किताबें

नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने बच्चों के लिए ‘काबूम किड’ नाम से किताबों की एक सीरीज तैयार की है जिसमें डेवी वार्नर नामक क्रिकेट के दीवाने स्कूली बच्चे के कारनामों का वर्णन किया है. काबूम किड सीरीज में चार पुस्तकें हैं. इनके नाम हैं द बिग स्विच, प्लेइंग अप, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 3:31 PM

नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने बच्चों के लिए ‘काबूम किड’ नाम से किताबों की एक सीरीज तैयार की है जिसमें डेवी वार्नर नामक क्रिकेट के दीवाने स्कूली बच्चे के कारनामों का वर्णन किया है.

काबूम किड सीरीज में चार पुस्तकें हैं. इनके नाम हैं द बिग स्विच, प्लेइंग अप, कीप इट डाउन और हिट फोर सिक्स. इनमें से प्रत्येक किताब की कीमत 199 रुपये हैं. वार्नर ने जेएस ब्लैक के साथ मिलकर सात से 12 साल के बच्चों के लिए ये किताबें लिखी हैं. जूल्स फैबर ने इसके चित्र बनाये हैं.

Next Article

Exit mobile version