19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व कप से पहले पेशावर स्कूल जाएगी पाकिस्तानी टीम

कराची : विश्व कप के लिए जाने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम आतंकी हमले का शिकार हुए पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल जाएगी. ज्ञात हो कि स्कूल पर हुए आतंकी हमले में एक महीने पहले लगभग 135 स्कूली बच्चे मारे गए थे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने पुष्टि की कि टीम के आर्मी पब्लिक […]

कराची : विश्व कप के लिए जाने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम आतंकी हमले का शिकार हुए पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल जाएगी. ज्ञात हो कि स्कूल पर हुए आतंकी हमले में एक महीने पहले लगभग 135 स्कूली बच्चे मारे गए थे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने पुष्टि की कि टीम के आर्मी पब्लिक स्कूल का दौरा करने के बाद शनिवार को प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मिलने का भी कार्यक्रम है.

सूत्र ने कहा, पाकिस्तान में क्रिकेट बड़ी चीज है और पूरे देश के अधिकांश छात्र इस खेल को खेलते हैं और इस पर ध्यान देते हैं और शीर्ष खिलाडियों को आदर्श बनाते हैं. सूत्र ने बताया कि खिलाड़ी सिर्फ स्कूल का दौरा और बच्चों से ही नहीं मिलेंगे बल्कि वह दिवंगत बच्चों के परिवारों के साथ कब्रिस्तान में जाकर प्रार्थना भी करेंगे. सूत्र ने साथ ही बताया कि क्रिकेटर से राजनेता बने पूर्व कप्तान इमरान खान के व्यस्त कार्यक्रम के कारण खिलाडियों और उनके बीच इस्लामाबाद में मुलाकात के कार्यक्रम को अंतिम रुप नहीं दिया जा सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें