स्पॉट फिक्सिंग मामले में तीन पाक क्रिकेटरों की सजा पर हो रहा है पुनर्विचार

लंदन : स्‍पॉट फिक्सिंग के आरोपों में 2011 में जेल की सजा पाने वाले पाकिस्तान के तीन क्रिकेटरों की आपराधिक सजा पर दोबारा विचार किया जा रहा है. ब्रिटेन के गार्डियन समाचार पत्र में यह दावा किया गया है. गार्डियन के अनुसार लंदन की अदालत में पाकिस्तान के तत्कालीन कप्तान सलमान बट, तेज गेंदबाज मोहम्मद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 11:45 PM

लंदन : स्‍पॉट फिक्सिंग के आरोपों में 2011 में जेल की सजा पाने वाले पाकिस्तान के तीन क्रिकेटरों की आपराधिक सजा पर दोबारा विचार किया जा रहा है. ब्रिटेन के गार्डियन समाचार पत्र में यह दावा किया गया है. गार्डियन के अनुसार लंदन की अदालत में पाकिस्तान के तत्कालीन कप्तान सलमान बट, तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और स्विंग गेंदबाज मोहम्मद आमेर को मिली सजा उन 25 मामलों में शामिल हैं जिसमें ‘फर्जी शेख’ अंडर कवर रिपोर्टर मजहर महमूद के तरीकों पर सवाल उठाया गया है.

अभियोजन पक्ष ने बुधवार को इंग्लैंड में 13 फुटबॉलरों से जुडे कथित मैच फिक्सिंग के मामले को वापस ले लिया क्योंकि महमूद के साक्ष्यों की विश्वसनीयता पर संदेह था. अब भंग हो चुके न्यूज ऑफ द वर्ल्‍ड ने खुलासा किया था कि पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने लार्ड्स में 2010 में टेस्ट मैच के दौरान 150000 पाउंड (228207 डालर) के बदले नोबाल फेंकने का षड्यंत्र रचा था जिसके बाद इन तीनों क्रिकेटरों और उनके एजेंट मजहर मजीद को गिरफ्तार किया गया था.

इस स्टिंग ऑपरेशन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इन तीनों क्रिकेटरों पर कम से कम पांच साल का प्रतिबंध लगाया था. बाद में लंदन की अदालत ने इन सभी को जेल की सजा सुनाई थी. आमेर का आईसीसी प्रतिबंध अगस्त में खत्म हो रहा है जिसके बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version