गांगुली ने कहा, भारत विश्वकप का प्रबल दावेदार
कोलकाता : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि भारत ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अगले महीने से होने वाले विश्व कप में खिताब के बचाव का प्रबल दावेदार है. गांगुली ने यहां शेखर गुप्ता के किताब पढने के एक कार्यक्रम एंटिसिपेटिंग इंडिया: द बेस्ट आफ नेशनल इंटरेस्ट के इतर संवाददाताओं से कहा, भारत के […]
कोलकाता : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि भारत ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अगले महीने से होने वाले विश्व कप में खिताब के बचाव का प्रबल दावेदार है. गांगुली ने यहां शेखर गुप्ता के किताब पढने के एक कार्यक्रम एंटिसिपेटिंग इंडिया: द बेस्ट आफ नेशनल इंटरेस्ट के इतर संवाददाताओं से कहा, भारत के पास विश्व कप जीतने का काफी अच्छा मौका है. मैं यह बात सिर्फ इसलिए नहीं कर रहा हूं कि यहां मीडिया है. मुझे लगता है कि जब भी आप वनडे क्रिकेट खेलो तो हमेशा भारत के पास मौका होता है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में टेस्ट श्रृंखला के दौरान भले ही भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा हो लेकिन गांगुली ने कहा कि वनडे में भारत के पास काफी अच्छा मौका है. उन्होंने कहा, बल्लेबाजी देखिए. उनका बल्लेबाजी क्रम मजबूत है. इसके अलावा वनडे क्रिकेट टेस्ट क्रिकेट से आसान है इसलिए गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. गांगुली ने कहा कि भारत की विश्व कप टीम सर्वश्रेष्ठ संभावित टीम है.