गांगुली ने कहा, भारत विश्वकप का प्रबल दावेदार

कोलकाता : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि भारत ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अगले महीने से होने वाले विश्व कप में खिताब के बचाव का प्रबल दावेदार है. गांगुली ने यहां शेखर गुप्ता के किताब पढने के एक कार्यक्रम एंटिसिपेटिंग इंडिया: द बेस्ट आफ नेशनल इंटरेस्ट के इतर संवाददाताओं से कहा, भारत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 11:52 PM

कोलकाता : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि भारत ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अगले महीने से होने वाले विश्व कप में खिताब के बचाव का प्रबल दावेदार है. गांगुली ने यहां शेखर गुप्ता के किताब पढने के एक कार्यक्रम एंटिसिपेटिंग इंडिया: द बेस्ट आफ नेशनल इंटरेस्ट के इतर संवाददाताओं से कहा, भारत के पास विश्व कप जीतने का काफी अच्छा मौका है. मैं यह बात सिर्फ इसलिए नहीं कर रहा हूं कि यहां मीडिया है. मुझे लगता है कि जब भी आप वनडे क्रिकेट खेलो तो हमेशा भारत के पास मौका होता है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में टेस्ट श्रृंखला के दौरान भले ही भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा हो लेकिन गांगुली ने कहा कि वनडे में भारत के पास काफी अच्छा मौका है. उन्होंने कहा, बल्लेबाजी देखिए. उनका बल्लेबाजी क्रम मजबूत है. इसके अलावा वनडे क्रिकेट टेस्ट क्रिकेट से आसान है इसलिए गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. गांगुली ने कहा कि भारत की विश्व कप टीम सर्वश्रेष्ठ संभावित टीम है.

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, मैंने पहले भी कहा है कि फिलहाल यह सर्वश्रेष्ठ संभावित टीम है. अब इसे अच्छा खेलना होगा. वे टेस्ट की तुलना में कहीं बेहतर वनडे टीम है. गांगुली ने साथ ही कहा कि सिडनी में त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीन विकेट की शिकस्त के बावजूद इंग्लैंड भी खिताब का दावेदार है.

Next Article

Exit mobile version