मैं द्रविड़ का सम्मान करता हूं : गंभीर
कोलकाता : राहुल द्रविड़ के साथ शुक्रवार को आईपीएल मैच के दौरान बहस करने के कारण गौतम गंभीर की छवि थोड़ी खराब हुई है लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान ने आज साफ किया कि उन्होंने इस दिग्गज बल्लेबाज के लिये कभी कड़े शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया और वह उनका पूरा सम्मान करते हैं. यह […]
कोलकाता : राहुल द्रविड़ के साथ शुक्रवार को आईपीएल मैच के दौरान बहस करने के कारण गौतम गंभीर की छवि थोड़ी खराब हुई है लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान ने आज साफ किया कि उन्होंने इस दिग्गज बल्लेबाज के लिये कभी कड़े शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया और वह उनका पूरा सम्मान करते हैं.
यह दूसरा अवसर है जबकि किसी आईपीएल मैच में गंभीर इस तरह की झड़प में शामिल हुए. इससे पहले रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली से भी वह मैदान में भिड़ गये थे.
कल रात केकेआर की पारी के पांचवें ओवर में पहले मानविंदर बिस्ला और शेन वाटसन के बीच बहस हुई. तब गेंदबाज ने बल्लेबाज को रन आउट करने की चेतावनी दी थी. द्रविड़ ने बिस्ला को शांत करने की कोशिश की लेकिन यह बल्लेबाज चाहता था कि वह पहले वाटसन को शांत करायें. दूसरे छोर पर खड़े गंभीर भी इस गर्मागर्म बहस में शामिल हो गये.
अगले ओवर में जब वाटसन की गेंद पर दिनेश याग्निक ने गंभीर को स्टंप आउट किया तो ऐसा लगा कि बल्लेबाज ने पवेलियन लौटने से पहले द्रविड़ से बहस की. गंभीर ने हालांकि आज सुबह साफ किया इस तरह की झड़प नहीं हुई थी.
उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर लिखा है, ‘‘आप लोगों ने इस गलत ले लिया. मेरे और राहुल भाई के बीच कोई बहस नहीं हुई थी. वह हमेशा सम्मानित साथी रहेंगे. बात का बतंगड़ न बनायें प्लीज. ’’ गंभीर ने असल में कल रात की घटना को जिस तरह से लिया गया उसे हास्यास्पद बताया. उन्होंने कहा, ‘‘सॉरी मेरे और राहुल बीच कुछ भी नहीं हुआ. मैं हमेशा उनका सम्मान करता हूं. ’’
गंभीर की अपनी स्थिति स्पष्ट करने से पहले भारतीय टीम के उनके साथी रविंदर जडेजा ने इस महान बल्लेबाज का सम्मान नहीं करने के लिये उनकी कड़ी आलोचना की थी.
जडेजा ने इस बारे में कई ट्वीट किये. उन्होंने लिखा, ‘‘गंभीर भले ही आपने मैच जीत लिया लेकिन आपने भारतीय टीम के करोड़ों प्रशंसकों का सम्मान गंवा दिया और आप इसे कभी वापस नहीं पाओगे. ’’ गंभीर की तुनकमिजाज कोहली से तुलना करते हुए जडेजा ने बेंगलूर के कप्तान को बेहतर करार दिया. उन्होंने कहा, ‘‘कोहली गंभीर की तुलना में बेहतर है. वह कम से कम महान खिलाड़ियों की इज्जत को करता है. ’’ जडेजा ने बिस्ला को भी नहीं बख्शा.
उन्होंने लिखा, ‘‘यह फूहड़पन है कि जो व्यक्ति कैच तक नहीं ले सकता वही बिस्ला क्रिकेट के भद्रजन द्रविड़ पर छींटाकशी करता है. यदि क्रिकेट भद्रजनों का खेल है तो राहुल द्रविड़ वह भद्रजन हैं. ’’ सिर्फ जडेजा ही नहीं बल्कि राजस्थान रायल्स के पूर्व कप्तान शेन वार्न ने भी गंभीर को आड़े हाथों लिया. उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘‘क्रिकेट प्रशंसकों के लिये सवाल .. क्या गंभीर इस दुनिया में खीझने वाले क्रिकेटरों में शीर्ष तीन में शामिल है ?’’