मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही त्रिकोणीय श्रृंखला में कल रविवार को भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाने वाला यह मैच काफी महत्वपूर्ण है. इस श्रृंखला में यह भारत का पहला मैच होगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया का दूसरा. ऑस्ट्रेलिया ने कल 15 जनवरी को इंग्लैंड के साथ मुकाबला जीत लिया है.
ऑस्ट्रेलिया के साथ ट्राई सीरीज में खेले जाने वाले मैच को भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी काफी गंभीरता से ले रहे हैं और उन्होंने कहा है कि यह त्रिकोणीय मुकाबला भारत के लिए विश्वकप चैंपियन के खिताब को बरकरार रखने में मददगार साबित होगा. धौनी इस मुकाबले को विश्वकप की तैयारी के रूप में ले रहे हैं. धौनी ने कहा कि रविवार को खेले जाने वाले मैच में वे ऐसे खिलाड़ी को आगे नहीं करेंगे, जो थोड़ा भी चोटिल हो, क्योंकि वे यह चाहते हैं कि हर खिलाड़ी विश्वकप में 80-90 प्रतिशत फिट हो.
इसी वजह से ईशांत शर्मा और रविंद्र जडेजा मेलबर्न के पहले मुकाबले में नहीं खेलेंगे. ईशांत के बायें घुटने में चोट है और जडेजा के बायें कंधे में. ऐसे में उन्हें आराम की जरूरत है, ताकि विश्वकप तक वे पूरी तरह फिट हो जायें.
धौनी ने बताया कि हमारी प्राथमिकता यह है कि त्रिकोणीय मुकाबले के लिए हम विश्वकप की टीम से ही खिलाड़ियों को चुनें, लेकिन अगर ऐसा संभव नहीं हुआ तो हम मोहित शर्मा और धवल कुलकर्णी को भी टीम में शामिल कर सकते हैं. विश्वकप को लेकर धौनी काफी आत्मविश्वास में हैं और उनको पूरा भरोसा है कि उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. धौनी को उम्मीद है कि तेज गेंदबाज बाउंसर और यॉरकर का अच्छे ढंग से प्रयोग करेंगे और टीम को जीत दिलायेंगे.