कुंबले ने जब लिया था कैरियर का 600वां विकेट
अनिल कुंबले विश्व के उन गेंदबाजों में शुमार हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट कैरियर में 600 से अधिक विकेट लिये. भारत की ओर से यह रिकॉर्ड बनाने वाले वे एकमात्र गेंदबाज हैं, जबकि विश्व में यह कारनामा उनके अलावा श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न ने भी किया है. दुनिया में सर्वाधिक विकेट […]
अनिल कुंबले विश्व के उन गेंदबाजों में शुमार हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट कैरियर में 600 से अधिक विकेट लिये. भारत की ओर से यह रिकॉर्ड बनाने वाले वे एकमात्र गेंदबाज हैं, जबकि विश्व में यह कारनामा उनके अलावा श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न ने भी किया है. दुनिया में सर्वाधिक विकेट लेने वालों में शीर्ष पर मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 133 टेस्ट मैच खेलकर 800 विकेट लिये हैं, उनके बाद शेन वार्न हैं,जिन्होंने 145 मैच में 708 विकेट लिये हैं. फिर अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 132 मैच खेलकर 619 विकेट लिये हैं.
आज ही के दिन कुंबले ने लिया था 600वां विकेट
भारत के जाबांज क्रिकेटर और लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने आज 17 जनवरी को ही अपने टेस्ट कैरियर का 600वां विकेट लिया था. ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में कुंबले ने एंड्रयू सिमंस को आउट कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. लेग ब्रेक गुगली फेंकने में महारत रखने वाले कुंबले ने शानदार बल्लेबाजी कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
19 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था
अनिल कुंबले ने 19 वर्ष की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना शुरू किया था. वे कर्नाटक की तरह से खेलते थे. उन्होंने 132 टेस्ट और 271 एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेला है. इन्होंने टेस्ट में 619 विकेट और एकदिवसीय मैच में 337 विकेट लिये हैं.अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट से 2008 में संन्यास ले लिया. वे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी बने और वर्ष 2008 तक उन्होंने टीम का नेतृत्व किया.