इस साल के आखिर में न्यूजीलैंड से दिन रात्रि टेस्ट मैच खेल सकता है आस्ट्रेलिया

मेलबर्न : आस्ट्रेलिया इस साल के आखिर में न्यूजीलैंड के खिलाफ एडिलेड या होबार्ट में दिन रात्रि टेस्ट मैच खेल सकता है जिसमें पहली बार गुलाबी रंग की गेंद यानि पिंकबॉल का इस्तेमाल किया जा सकता है. ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार यह लगभग तय लग रहा है कि आस्ट्रेलिया इस साल नवंबर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 12:33 AM

मेलबर्न : आस्ट्रेलिया इस साल के आखिर में न्यूजीलैंड के खिलाफ एडिलेड या होबार्ट में दिन रात्रि टेस्ट मैच खेल सकता है जिसमें पहली बार गुलाबी रंग की गेंद यानि पिंकबॉल का इस्तेमाल किया जा सकता है.

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार यह लगभग तय लग रहा है कि आस्ट्रेलिया इस साल नवंबर में एडिलेड ओवल या बेलेरीव होबार्ट में से किसी एक स्थान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दिन रात्रि टेस्ट मैच की मेजबानी कर सकता है. क्रिकेट आस्ट्रेलिया पिछले कुछ समय से इस पर काम कर रहा था। उसने पिछले साल शैफील्ड शील्ड में कुछ दिन रात्रि के मैचों का आयोजन किया था जिसमें गुलाबी रंग की कूकाबुरा गेंद का इस्तेमाल किया गया था.

क्रिकेट आस्ट्रेलिया को विश्वास है कि गुलाबी गेंद टेस्ट क्रिकेट की कडी परीक्षा में खरी उतर सकती है. चैनल नाइन और आस्ट्रेलियाई बोर्ड ने आज गुलाबी गेंद के साथ प्रसारण ट्रायल किया. चैनल नाइन ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच के लिये अपने कैमरे सेट कर रखे थे और मैच से पहले, पहली पारी समाप्त होने और मैच के बाद क्लब क्रिकेटरों ने गुलाबी गेंद के ट्रायल में हिस्सा लिया.

रिपोर्ट के अनुसार दिन रात्रि टेस्ट मैच के हिसाब से नई गेंद, 40 ओवर की गेंद और 80 ओवर की गेंद का प्रकाश की विभिन्न परिस्थितियों में उपयोग किया गया. सीए सीईओ जेम्स सदरलैंड ने कहा, ‘‘हमने हाल के वर्षों में कई प्रसारण ट्रायल किये जिससे पता लगा कि दिन रात्रि टेस्ट मैचों के लिये गुलाबी गेंद सबसे सही है. ’’

Next Article

Exit mobile version