मेलबर्न : त्रिकोणीय श्रृंखला में भारत की हार के बाद भी भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने पिछले दो साल से वनडे में अच्छे फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए उन्हें एक ऐसा बल्लेबाज करार दिया जो अच्छी शुरुआत पर पारी संवारने की कला जानता है.
उन्होंने कहा, शुरू में रोहित कुछ गेंदें छोड़ता है लेकिन जब वह क्रीज पर जम जाता है, तो वह अक्सर बड़े स्कोर बनाता है और हमारी पारी उसके ईद गिर्द घूमती है. वह अच्छी तेजी से भी रन बनाता है और ऐसे में पारी को संवारना आसान हो जाता है. धौनी ने बायें हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना की रोहित के साथ भूमिका की भी तारीफ की.
उन्होंने कहा, आज सुरेश रैना जिस स्थिति में खेलने के लिए गया था तब अच्छी साझेदारी की सख्त जरूरत थी और उसने अपने आक्रामक तेवरों पर अंकुश लगाकर शुरू में रक्षात्मक खेल दिखाया और फिर बाद में अपने शॉट खेले. मेरा मानना है कि उन दोनों ने आज अच्छा खेल दिखाया.