एबी डिविलियर्स को एंडरसन ने दी बधाई
नेल्सन : कोरे एंडरसन ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक का उनका रिकार्ड तोड़ने वाले दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स की पारी को बेहतरीन करार देते हुए उन्हें बधाई दी है. डिविलियर्स ने कल वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहानिसबर्ग वनडे में 31 गेंद में 100 रन बनाकर एंडरसन का रिकार्ड तोड़ा. एंडरसन ने पिछले साल […]
नेल्सन : कोरे एंडरसन ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक का उनका रिकार्ड तोड़ने वाले दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स की पारी को बेहतरीन करार देते हुए उन्हें बधाई दी है.
डिविलियर्स ने कल वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहानिसबर्ग वनडे में 31 गेंद में 100 रन बनाकर एंडरसन का रिकार्ड तोड़ा. एंडरसन ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 36 गेंद में शतक बनाया था.
एंडरसन ने कहा ,रिकार्ड टूटने के लिए ही बनते हैं. एबी को बधाई. यह बेहतरीन पारी थी. उन्होंने कहा , 44 गेंद में 149 रन बनाना वाकई खास था. रिकार्ड होते ही टूटने के लिए हैं हालांकि 31 गेंद में शतक का रिकार्ड तोड़ना मुश्किल है लेकिन विश्व कप करीब है और हो सकता है कि कोई उसमें यह रिकार्ड तोड़ दे.