आक्रामकता बनाये रखने के लिए मर्यादा ना लांघे क्रिकेटर : लीमैन

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट कोच डेरेन लीमैन ने आज अपने खिलाड़ियों को चेतावनी दी कि मैदानी आक्रामकता दिखाते हुए वे मर्यादा का उल्लंघन ना करें. त्रिकोणीय श्रृंखला के कल के मैच में डेविड वार्नर और रोहित शर्मा के बीच बहस हो गयी थी. लीमैन ने कहा कि वह नहीं चाहते कि हालात बेकाबू हों. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 1:10 PM

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट कोच डेरेन लीमैन ने आज अपने खिलाड़ियों को चेतावनी दी कि मैदानी आक्रामकता दिखाते हुए वे मर्यादा का उल्लंघन ना करें.

त्रिकोणीय श्रृंखला के कल के मैच में डेविड वार्नर और रोहित शर्मा के बीच बहस हो गयी थी. लीमैन ने कहा कि वह नहीं चाहते कि हालात बेकाबू हों. उन्होंने स्काय स्पोर्ट्स रेडियो पर कहा , यह देखने में अच्छा नहीं लगता. आईसीसी ने इसके बारे में कुछ किया है. हमें ऐसे हालात का बेहतर तरीके से सामना करना होगा. डेविड पर 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. अब हमें इसे भुलाकर आगे देखना है.

लीमैन ने कहा , यह आदर्श स्थिति नहीं है लेकिन हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम मर्यादा ना लांघे. उन्होंने कहा , डेविड आक्रामक क्रिकेटर हैं और हम उनका समर्थन करते हैं. यह सुनिश्चित करना होगा कि वह मैदान पर सही चीजें करे और यह वही बखूबी तय कर सकता है. हम उसकी मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि विरोधी खिलाड़ियों को परेशान करना कोई समस्या नहीं है लेकिन खिलाड़ियों को खेल का सम्मान करना कभी नहीं भूलना चाहिए.

लीमैन ने कहा , हमें क्रिकेट को नहीं भूलना चाहिए जो दुनिया भर में लोगों के लिए मनोरंजन का जरिया है. हमें यह तय करना होगा कि जुझारुपन दिखायें लेकिन सीमा के भीतर रहें.

Next Article

Exit mobile version