मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी खेल की दुनिया में धमाका करने के बाद अब फिल्मी दुनिया में भी धमाल मचाने वाले हैं. धौनी एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में शामिल धौनी के बारे में कहा जाता है कि उनकी सोचने-समझने की क्षमता अन्य कप्तानों से अलग है और यही कारण है कि उन्हें सबसे अलग साबित करता है.
धौनी के बारे में अधिक-से-अधिक जानने की हर कोई में लालसा रहती है और इसी कारण से बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक नीरज पांडे ने इस महान क्रिकेटर के जीवन पर आधारित फिल्म बनाने का निर्णय लिया है. एमएस धौनी – द अनटोल्ड स्टोरी इसी वर्ष अक्टूबर तक देशभरके सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाएगा.
फिल्म में धौनी की भूमिका में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और साक्षी धौनी की भूमिका में अभिनेत्री आलिया भट्ट निभाने वाली हैं. फिल्म सूत्रों के हवाले से खबर है कि धौनी के जीवन पर बन रही इस फिल्म में उनके बारे में कुछ अनछुए पहलुओं के बारे में बताया जाएगा. अक्टूबर में जब इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा तब इसे देश भर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाएगा.
निर्देशक नीरज पांडे इसी तरह से अनोखी फिल्मों के बारे में जाने जाते हैं. इससे पहले नीरज पांडे ने वेडनेस्डे और स्पेशल-26 जैसी फिल्में बनाकर काफी प्रशंसा बटोरी हैं. अब लोगों को धौनी के जीवन पर बन रही इस फिल्म काफभ् इंतजार है. ज्ञात हो महेंद्र सिंह धौनी ने देश को टी-20 विश्व कप और विश्व कप 2011 दिलाया है. इसके अलावा उनका टेस्ट और वनडे में व्यक्तिगत रिकार्ड भी काफी अच्छा रहा है.