डिविलियर्स का धमाका, 31 गेंदों में ठोंका शतक
जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के वनडे कप्तान एबी डिविलियर्स कल वांडरर्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ रिकार्ड 31 गेंदों पर शतक बनाकर पूरे मीडिया जगत में छा गये हैं. आज देश के लगभग तमाम समाचार पत्रों के पहले पन्ने पर डिविलियर्स की सेंचुरी सुर्खियां पर रहे. अफ्रीकान्स दैनिक बील्ड ने शीर्षक लगाया ‘एटम बम’ जबकि दैनिक […]
जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के वनडे कप्तान एबी डिविलियर्स कल वांडरर्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ रिकार्ड 31 गेंदों पर शतक बनाकर पूरे मीडिया जगत में छा गये हैं. आज देश के लगभग तमाम समाचार पत्रों के पहले पन्ने पर डिविलियर्स की सेंचुरी सुर्खियां पर रहे.
अफ्रीकान्स दैनिक बील्ड ने शीर्षक लगाया ‘एटम बम’ जबकि दैनिक ‘द न्यू ऐज’ का शीर्षक ‘ईजी एज एबी:सी:डी डिविलियर्स था. ‘द स्टार’ ने डिविलियर्स के प्रदर्शन के लिए उनके नाम के पहले दो अक्षरों का इस्तेमाल करते हुए लिखा, ‘एब्सोल्यूटली ब्रिलियंट’.
डिविलियर्स ने कल 44 गेंद में 16 छक्कों की मदद से 149 रन की पारी खेली जिससे दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट पर 439 रन बनाए और इसी मैदान पर 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए अपने स्कोर में सुधार किया. डिविलियर्स ने इससे साथ ही वनडे मैच में सर्वाधिक 16 छक्के के भारत के रोहित शर्मा के रिकार्ड की बराबरी की.
मैच के दौरान स्तन कैंसर जागरुकता के लिए जुटाए गए कुल 210000 रैंड में डिविलियर्स की पारी की हिस्सेदारी 114000 रैंड रही. इस दौरान दक्षिण अफ्रीकी टीम इस अभियान के समर्थन में गुलाबी पोशाक में खेली. वांडरर्स स्टेडियम भी गुलाबी कपडे पहने प्रशसंकों से भरा हुआ था जिनसे स्तन कैंसर जागरुकता के लिए गुलाबी रंग के कपडे पहनकर आने की अपील की गई थी.