व्यस्तता के कारण विश्वकप क्रिकेट टीम से नहीं मिल पाये इमरान खान
कराची : क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान अपने व्यस्त कार्यक्रम में से विश्व कप के लिए जाने वाली पाकिस्तानी टीम के लिए समय नहीं निकाल पाये. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने आज लाहौर में मीडिया से कहा कि उन्होंने इस पूर्व कप्तान से आग्रह किया था कि वह खिलाडियों से […]
कराची : क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान अपने व्यस्त कार्यक्रम में से विश्व कप के लिए जाने वाली पाकिस्तानी टीम के लिए समय नहीं निकाल पाये. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने आज लाहौर में मीडिया से कहा कि उन्होंने इस पूर्व कप्तान से आग्रह किया था कि वह खिलाडियों से मिलने के लिए कुछ समय निकाले और उनसे बात करके उनका हौसला बढाए.
शहरयार ने कहा, लेकिन दुर्भाग्य से वह हमें समय नहीं दे पाया और हमें बताया गया कि अगर टीम इस्लामाबाद जाती है तो वह उससे कुछ समय के लिए मिलने का प्रयास कर सकता है. इमरान पाकिस्तान की उस टीम का हिस्सा थे जिसने 1992 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुए विश्व कप में सबको हैरान करते हुए खिताब जीता था.
उन्होंने कहा, खिलाड़ी विश्व कप के लिए जाने से पहले इमरान से मिलने को लेकर उत्सुक थे लेकिन दुर्भाग्य से वह अभी काफी व्यस्त है. बोर्ड के एक अन्य अधिकारी ने कहा, इमरान आजकल काफी व्यस्त है और कुछ घंटों के लिए लाहौर आने का समय नहीं निकाल सकते.
शहरयार ने साथ ही स्वीकार किया कि पाकिस्तान के पास विराट कोहली या एबी डिविलियर्स जैसे विश्व स्तरीय बल्लेबाज नहीं हैं इसलिए उन्हें विश्व कप में अच्छे नतीजे के लिए टीम भावना और सामूहिक प्रयास पर निर्भर करना होगा. पाकिस्तानी टीम के मंगलवार रात को लाहौर से न्यूजीलैंड रवाना होने का कार्यक्रम है जहां टीम 31 और तीन फरवरी को इस टीम के खिलाफ दो वनडे खेलेगी और फिर अभ्यास मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी.