तुनक मिजाज डेविड वार्नर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चेताया
मेलबर्न : आस्ट्रेलिया के तुनकमिजाज बल्लेबाज डेविड वार्नर को उनके क्रिकेट बोर्ड प्रमुख ने रविवार को यहां भारत के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के मैच के दौरान विरोधी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ उलझने पर चेताया है. आईसीसी ने इस घटना के बाद वार्नर पर उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. भारतीय […]
मेलबर्न : आस्ट्रेलिया के तुनकमिजाज बल्लेबाज डेविड वार्नर को उनके क्रिकेट बोर्ड प्रमुख ने रविवार को यहां भारत के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के मैच के दौरान विरोधी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ उलझने पर चेताया है. आईसीसी ने इस घटना के बाद वार्नर पर उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया है.
भारतीय और आस्ट्रेलियाई खिलाडियों के बीच मौजूदा दौरे के दौरान कई बार बहस हो चुकी है और यह पहला मौका नहीं है जब वार्नर इसका हिस्सा हैं. रिपोर्ट के अनुसार सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने वार्नर को अपने तरीके सुधारने को कहा है.
सदरलैंड ने कहा, ‘कल रोहित शर्मा के साथ घटना के दौरान क्या हुआ यह समझने के लिए मैंने डेविड से बात की और साथ ही उसे आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और आदर्श के रूप में उसकी जिम्मेदारियां याद दिलाई.’ सिडनी मोर्निंग हेराल्ड ने सदरलैंड के हवाले से कहा, ‘उसने अपनी नेतृत्व क्षमता और बर्ताव पर पिछले 12 महीने में कडी मेहनत की है और मैंने उसे स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि इस तरह की घटनाएं उसकी प्रगति को पीछे ही धकेलेंगी. साफ है कि उसे मुसीबतों के पीछे भागना छोडना होगा.’