ब्रिस्बेन : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को पहले बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित हुआ और टीम 153 रन पर ढेर हो गयी और बाद में उन्होंने इंग्लैंड के हाथों त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में नौ विकेट से हार के लिये बल्लेबाजों को ही दोषी ठहराया. गाबा में जेम्स एंडरसन और स्टीवन स्मिथ की शानदार गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये.
धौनी ने मैच के बाद कहा, मुझे नहीं लगता कि हमने अच्छी बल्लेबाजी की, विशेषकर तब जबकि हमने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था.उन्होंने कहा, विकेट से शुरु में तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी और हमारे बल्लेबाज वास्तव में अच्छा नहीं खेल पाये. हमें साझेदारियां निभाने की जरुरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
धौनी ने कहा, यदि गेंद हिट करने लायक है तो आपको ऐसा करना चाहिए लेकिन यदि उसे रक्षात्मक रुप से खेलना जरुरी है तो आपको देखकर खेलना चाहिए. जब तेजी से स्कोर बनाने की जरुरत थी तब कोई विकेट नहीं बचा हुआ था. भारत अगले महीने से होने वाले विश्व कप से पहले लंबा समय ऑस्ट्रेलिया में गुजारेगा और धौनी ने कहा कि साढे चार महीने घर से बाहर रहना काफी मुश्किल होता है.