फिन अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन से खुश, कहा, गाबा की पिच से मदद मिली
ब्रिस्बेन : इंग्लैंड की त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में भारत पर नौ विकेट से जीत में पांच विकेट लेकर यादगार वापसी करने वाले तेज गेंदबाज स्टीवन फिन ने कहा कि उन्हें खुशी है कि आखिर में उनकी कडी मेहनत का फल मिला.फिन ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, इंग्लैंड को क्रिकेट का मैच जितवाने में […]
ब्रिस्बेन : इंग्लैंड की त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में भारत पर नौ विकेट से जीत में पांच विकेट लेकर यादगार वापसी करने वाले तेज गेंदबाज स्टीवन फिन ने कहा कि उन्हें खुशी है कि आखिर में उनकी कडी मेहनत का फल मिला.फिन ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, इंग्लैंड को क्रिकेट का मैच जितवाने में मदद करके अच्छा लगा. पिछले 12 महीनों में काफी कुछ हुआ. मुझे पिछले साल इसी समय ऑस्ट्रेलिया दौरे से स्वदेश भेज दिया गया था लेकिन इसके बाद परिस्थितियां बदल गयी हैं. उन्होंने कहा, जो कुछ हुआ वह बीती बात है और मैं अब केवल आगे के बारे में सोच रहा हूं.
मैंने जो कडी मेहनत की थी उसके बाद आज पांच विकेट लेकर काफी अच्छा लग रहा है. फिन ने कहा, मैं हमेशा सोचा करता था कि ऑस्ट्रेलिया में वापसी करके अच्छा प्रदर्शन करना संभव है. यहां आना और उसी होटल में ठहरना और उन सभी बाधाओं से पार पाना मैं इन सब चीजों को लुत्फ उठा रहा हूं.
इंग्लैंड के इस 25 वर्षीय गेंदबाज ने कहा कि उन्हें खुशी है कि गाबा की पिच से उन्हें मदद मिली और वह 33 रन देकर पांच विकेट लेने में सफल रहे. इससे भारतीय टीम 153 रन पर ढेर हो गयी. जेम्स एंडरसन ने 18 रन देकर चार विकेट लिये. फिन ने कहा, विशेषकर मेरे छोर से पिच काफी उछाल ले रही थी. मैं फुललेंथ गेंद कर पाया जो कमर तक उछाल ले रही थी. ऐसी गेंद को खेलना किसी के लिये भी आसान नहीं था. उन्होंने कहा, हमने भी अच्छी गेंदबाजी की और विकेट से भी मदद मिली. हमने गेंदबाजी इकाई के रुप में अच्छी तरह आक्रमण किया.
फिन ने कहा, 150 रन के लक्ष्य का बचाव करना हमेशा मुश्किल होता है. हमारे कुछ खिलाड़ी बहुत अच्छी फार्म में हैं. हमारे सीम गेंदबाजों ने आज अच्छा प्रदर्शन किया और मोइन अली ने भी पूरा सहयोग दिया. उसने आज हमें विश्राम का पूरा मौका मुहैया कराया और यह काफी अच्छा रहा.
भारतीय बल्लेबाजों ने आज काफी खराब शाट खेले तथा स्टुअर्ट बिन्नी और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ही कुछ समय क्रीज पर बिता पाये. टेस्ट श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली केवल चार रन बनाकर आउट हो गये. फिन से जब कोहली के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, मैं एक एकदिवसीय पारी के आधार पर आकलन नहीं करुंगा. वह बेहतरीन बल्लेबाज है और हमारे ड्रेसिंग रुम में प्रत्येक उसका सम्मान करता है. जिस तरह से उसने यहां ऑस्ट्रेलिया के अच्छे आक्रमण के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में प्रदर्शन किया वह बेजोड था.
उन्होंने कहानहीं है कि हमने उसे निशाने पर रखा था. वह बेहतरीन खिलाड़ी है और उसे सस्ते में आउट करना अच्छा रहा. यदि हम ऐसा करते रहे तो हमें खुशी होगी क्योंकि वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है. इंग्लैंड अपना अगला मैच शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट में खेलेगा और इस मैच का विजेता एक फरवरी को होने वाले फाइनल में अपनी जगह लगभग सुनिश्चित कर देगा.
फिन ने कहा, हमने ऑस्ट्रेलिया में अब तक केवल एक मैच जीता है और हम अभी बहुत आगे के बारे में नहीं सोच रहे हैं. हम अभी लय बनाना चाहते हैं. त्रिकोणीय श्रृंखला निश्चित तौर पर हमारे लिये मुश्किल है क्योंकि हम नंबर एक और नंबर दो टीम से खेल रहे हैं लेकिन आज जिस तरह से हमने भारत को हराया उससे हमारा आत्मविश्वास बढा है.