Loading election data...

जडेजा ने समाचार पत्र पर ठोका मानहानि का दावा, 51 करोड़ हर्जाने की मांग

जामनगर (गुजरात): भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने आज राजकोट के सांयकालीन समाचार पत्र के संपादक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करवाते हुए 51 करोड रुपये के हर्जाने की मांग की. प्रिंसिपल सीनियर सिविल जज पीबी परमार ने "अबतक" के संपादक और मालिक सतीश मेहता को समन जारी करके चार फरवरी को अदालत में उपस्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 2:01 AM

जामनगर (गुजरात): भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने आज राजकोट के सांयकालीन समाचार पत्र के संपादक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करवाते हुए 51 करोड रुपये के हर्जाने की मांग की. प्रिंसिपल सीनियर सिविल जज पीबी परमार ने "अबतक" के संपादक और मालिक सतीश मेहता को समन जारी करके चार फरवरी को अदालत में उपस्थित रहने को कहा है.

इस मुकदमे के अनुसार समाचार पत्र ने 20 नवंबर 2014 को अपनी खबर में आरोप लगाया था कि जडेजा और उनके बिजनेस पार्टनर जे अजमेरा के बाली डांगर से संबंध हैं जिस पर जमीन हथियाने और फिरौती मांगने के आरोप हैं. जडेजा के वकील हिरेन भट ने कहा है कि समाचार पत्र ने बिना पुष्टि किए लिखा कि अजमेरा जडेजा के रेस्टोरेंट में साझेदार हैं जबकि अजमेरा किसी व्यवसाय में उनके साझेदार नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version