दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 122 रन पर समेटा

ईस्ट लंदन : तेज गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद इमरान ताहिर की फिरकी के जादू से दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां वेस्टइंडीज को 122 रन पर ढेर कर दिया. लेग स्पिनर ताहिर ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 28 रन देकर चार विकेट चटकाए जिससे वेस्टइंडीज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 8:22 PM

ईस्ट लंदन : तेज गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद इमरान ताहिर की फिरकी के जादू से दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां वेस्टइंडीज को 122 रन पर ढेर कर दिया. लेग स्पिनर ताहिर ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 28 रन देकर चार विकेट चटकाए जिससे वेस्टइंडीज की टीम 33.4 ओवर में ही ढेर हो गई. ताहिर के अलावा वर्नन फिलेंडर ने 27 रन देकर तीन जबकि डेल स्टेन ने 21 रन देकर दो विकेट चटकाए.

वेस्टइंडीज की ओर से मार्लन सैमुअल्स ने सर्वाधिक 26 रन बनाए. उनके अलावा पांच और बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे लेकिन कोई बडी पारी नहीं खेल पाया. वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और फिलेंडर ने उनके फैसले को गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोडी. फिलेंडर ने अपने पहले दो ओवरों में सलामी बल्लेबाजों ड्वेन स्मिथ (05) और क्रिस गेल (01) को पवेलियन भेजकर चौथे ओवर में ही वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर छह रन कर दिया.

वेस्टइंडीज की टीम इन शुरुआती झटकों से नहीं उबर पाई और उसने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. ग्यारहवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सुलेमान बेन (18) और होल्डर (नाबाद 17) ने अंतिम विकेट के लिए 26 रन जोडकर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया.

Next Article

Exit mobile version