15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व कप से पहले ”पीर” की शरण में पाकिस्‍तानी क्रिकेट टीम

कराची : विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये बेताब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कुछ सदस्यों ने अपने धर्मगुरुओं की सलाह के बाद अपनी शर्ट के लिये खास नंबर की मांग की है. हाल में एक बच्ची के पिता बनने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज उमर अकमल अपने ‘पीर’ की सलाह पर अपनी शर्ट पर […]

कराची : विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये बेताब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कुछ सदस्यों ने अपने धर्मगुरुओं की सलाह के बाद अपनी शर्ट के लिये खास नंबर की मांग की है. हाल में एक बच्ची के पिता बनने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज उमर अकमल अपने ‘पीर’ की सलाह पर अपनी शर्ट पर 96 के बजाय तीन नंबर चाहते हैं.यहां एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उमर अपनी खराब फार्म से उब गया है और उसने अपना भाग्य बदलने के लिये यह बदलाव करने को कहा है.

रिपोर्ट के अनुसार, ‘उमर विश्व कप में तीन नंबर पर शर्ट पहने हुए नजर आएंगे जबकि नये खिलाड़ी हारिश सोहेल ने 80 के बजाय 89 नंबर चुना है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड विश्व कप जैसे किसी भी बडे टूर्नामेंट से पहले खिलाडियों को अपने शर्ट नंबर चुनने की छूट देता है और अमूमन खिलाडी उन्हीं नंबरों को चुनते हैं जिनका वह पिछले कुछ समय से उपयोग कर रहे हों. उदाहरण के लिये शाहिद अफरीदी पिछले लंबे समय से दस नंबर की शर्ट पहन रहे हैं. कप्तान मिसबाह उल हक 22 और सीनियर बल्लेबाज यूनिस खान 75 नंबर की शर्ट का उपयोग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें