त्रिकोणीय श्रृंखला : फाइनल में जगह बनाने के लिए कल इंग्‍लैंड के खिलाफ उतरेंगे कंगारु

होबर्ट : ट्राई सीरीज में कल ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला इंग्लैंड से है. मेजबान टीम दोनों मैच जीतकर शीर्ष पर है. उसे हालांकि कप्तान बेली की कमी खलेगी जो भारत के खिलाफ मैच में धीमी ओवरगति के कारण एक मैच का निलंबन झेल रहे हैं. वहीं फिटनेस कारणों से शेन वाटसन और डेविड वार्नर भी बाहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 12:45 PM

होबर्ट : ट्राई सीरीज में कल ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला इंग्लैंड से है. मेजबान टीम दोनों मैच जीतकर शीर्ष पर है. उसे हालांकि कप्तान बेली की कमी खलेगी जो भारत के खिलाफ मैच में धीमी ओवरगति के कारण एक मैच का निलंबन झेल रहे हैं. वहीं फिटनेस कारणों से शेन वाटसन और डेविड वार्नर भी बाहर हैं.

इंग्लैंड को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था लेकिन अगले मैच में उसने भारत पर बोनस अंक के साथ जीत दर्ज करके खोया आत्मविश्वास हासिल किया.ऑस्ट्रेलिया एक और मैच जीत लेता है तो एक फरवरी को पर्थ में होने वाले फाइनल में जगह बना लेगा. कार्यवाहक कप्तान स्टीवन स्मिथ टेस्ट श्रृंखला के शानदार फार्म को वनडे में भी बरकरार रखना चाहेंगे.
भारत के खिलाफ इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहतर रहा और उसे यकीन है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के नियमित सदस्यों की गैर मौजूदगी का वे फायदा उठा सकेंगे. वार्नर की जगह आस्ट्रेलिया ने शान मार्श को और वाटसन की जगह कैमरुन व्हाइट को शामिल किया है. देखना यह है कि क्या मिशेल मार्श भी यह मैच खेलते हैं. इंग्लैंड के लिए उसके बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ खुलकर खेला हालांकि उन्हें सिर्फ 154 रन का लक्ष्य मिला था और कोई दबाव नहीं था.

स्टीवन फिन की अगुवाई में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजी की बखिया उधेड़ दी थी. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को हालांकि उछाल भरी घरेलू पिचों पर खेलने की आदत है लिहाजा इंग्लैंड के गेंदबाजों का काम उतना आसान नहीं होगा.

स्पिनर मोईन अली उन्हें थोड़ा परेशान कर सकते हैं चूंकि उन्होंने स्पिन खेलने के महारथी माने जाने वाले भारतीयों के सामने भी अच्छा प्रदर्शन किया था.
तेज गेंदबाज फिन ने भारत के खिलाफ पांच विकेट लिये और वह इस लय को बरकरार रखना चाहेंगे. उनका साथ देने के लिए जेम्स एंडरसन हैं जिन्होंने चार विकेट लिये थे.

टीमें :आस्ट्रेलिया :-


जार्ज बेली : कप्तान : , स्टीवन स्मिथ, पैट कमिंस, जेवियर डोहर्टी, जेम्स फाकनेर, आरोन फिंच, ब्राड हाडिन, जोश हेजलवुड, मिशेल जानसन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर, शेन वाटसन, गुरिंदर संधू.

इंग्लैंड :-
ईयोन मोर्गन : कप्तान :, मोईन अली, जेम्स एंडरसन, गैरी बालांस, इयान बेल, रवि बोपारा, स्टुअर्ट ब्राड, जोस बटलर, स्टीवन फिन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जोर्डन, जो रुट, जेम्स टेलर, जेम्स ट्रेडवेल, क्रिस वोक्स.

Next Article

Exit mobile version